हमीरपुरः सुजानपुर टोणी देवी मंदिर परिसर में खाद्य आपूर्ति विभाग हिमाचल प्रदेश का गैस कनेक्शन आवंटन का कार्यक्रम आयोजित हुआ. जिसमें हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. कार्यक्रम में लगभग 6 पंचायतों के ग्राम वासियों को लगभग 200 गैस कनेक्शन देकर लाभान्वित किया गया.
धूमल ने याद करवाया 2010 का समय
कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि 2010 के बजट में उन्होंने अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए माता शबरी योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शनों का आवंटन कर महिलाओं को धुएं से निजात दिलवा कर माताओं के लिए इस कार्यक्रम की शुरुआत की थी.
'कांग्रेस ने बंद की थी ये योजना'
पूर्व सीएम धूमल ने कहा कि जैसे ही सरकार बदली कांग्रेस ने यह योजना बंद कर दी थी. फिर 2014 में नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने और उन्होंने गरीब महिलाओं को उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन के आवंटन का कार्य शुरू किया. इस साल भी लगभग एक करोड़ महिलाओं को उज्जवला योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन दिए जाएंगे.