हमीरपुर: मुख्यमंत्री गृहणी सुविधा योजना के तहत हमीरपुर जिला मुख्यालय में खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने लगभग 340 गृहणियों को रसोई गैस कनेक्शन आवंटित किए. कार्यक्रम में हमीरपुर के विधायक नरेंद्र ठाकुर बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे.
पढ़ेंःपैरों से नहीं...हौसलों से फासले नापते हैं पीयूष, इंदौर में जीता कांस्य पदक
मुख्यमंत्री गृहणी योजना के तहत मिला गैस कनेक्शन
विधायक नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री गृहणी सुविधा योजना के तहत करीब 340 गृहणियों को रसोई गैस, चूल्हे और कनेक्शन आवंटित किए गए हैं. कुछ लोग प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत दी जाने वाली सुविधा से वंचित रह गए थे, उन्हें मुख्यमंत्री गृहणी योजना के तहत रसोई गैस की सुविधा दी गई. उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है, जहां हर घर को गैस की सुविधा उपल्बध करवाई गई है.
3 हजार 604 महिलाओं को गैस कनेक्शन
जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम के दौरान विधायक ने पंचायतवार अलग-अलग बैच में कुल 340 महिलाओं को गैस कनेक्शन वितरित किए. हिमाचल प्रदेश सभी परिवारों को गैस उपलब्ध करवाने वाला भारत का पहला राज्य बन चुका है. गौरतलब है कि 3 वर्षों के दौरान इसी योजना के माध्यम से हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र की 3 हजार 604 महिलाओं को गैस कनेक्शन दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें:किसान आंदोलन के समर्थन में बेटा कर रहा प्रदर्शन, फौजी पिता ने जायदाद से किया बेदखल