रामपुर: नगर परिषद रामपुर में पार्षद स्वाति बंसल की अगुवाई में 4 जिलों के प्रमुख व्यापारिक केंद्र रामपुर बाजार व साथ लगते मकानों, दुकानों व गलियों में बेतरतीब लटकते झूलते तारों के मकड़जाल से शहर वासियों को पेश आ रही गंभीर परेशानी के यथासंभव समाधान व शहर के सौंदर्यीकरण हेतु बिजली बोर्ड, बीएसएनल व फास्टवे केबल टीवी के प्रतिनिधियों को साथ लेकर शहर का संयुक्त निरीक्षण किया गया.
इस मौके पर शहर वासियों ने भी इस संयुक्त प्रतिनिधिमंडल के समक्ष अपनी समस्याएं भी रखीं. जिनका यथासंभव समाधान करने की कोशिश भी की गई और विभिन्न स्थानों जैसे नगर परिषद कार्यालय, सत्यनारायण मंदिर, पुरोहित मन्दिर के आसपास, वाल्मीकी कॉलोनी, अमर ज्योति व शिशु पार्क आदि स्थानों का निरीक्षण किया.
तारों के मकड़जाल की समस्या ज्यादा
इस अवसर पर बिजली बोर्ड के सहायक अभियंता प्रदीप नेगी, नगर परिषद के कनिष्ठ अभियंता राजेश शर्मा, बीएसएनएल के फील्ड स्टाफ हरिचंद व फास्टवे केबल टीवी के प्रतिनिधि विजय कुमार आदि मौजूद रहे. इस मौके पर पार्षद स्वाति बंसल द्वारा सर्वे के आधार पर चिन्हित स्थान जहां पर खंभों में तारों के मकड़जाल की समस्या ज्यादा है, जहां पर बार-बार स्पार्किंग के कारण आग लगती रहती है या कुछ जगह जहां हाइपरटेंशन तारें जो मकानों से सट कर हैं उन्हें उचित दूरी पर करने की भी सहमति बनी.
जिसके लिए बीएसएनएल व केबल टीवी के कर्मचारियों ने सहमति जताई, ताकि आम जनता को कुछ राहत मिल सके व शहर का सौंदर्यीकरण भी संभव हो सके. पार्षद स्वाति बंसल ने बिजली बोर्ड, बीएसएनल, फास्टवे केबल टीवी के अधिकारियों व कर्मचारियों का लॉकडाउन के दौरान शहर की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए संयुक्त निरीक्षण करने के लिए धन्यवाद जताया.
ये भी पढ़ें-42 वर्षीय CRPF जवान ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, घर से लौटने के बाद किया गया था क्वारंटीन