बड़सर:कोरोना संक्रमण को रोकने व उसकी चेन तोड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार कोशिश कर रही है. इसके तहत अब बड़सर के बाजारों में सभी दुकानदारों के कोरोना टेस्ट करवाने की रणनीति तैयार की गई है. भोटा, सलोनी व बणि में दुकानदारों के सैंपल लिए जा चुके हैं, जबकि मैहरे बाजार में शनिवार को 200 सैंपल लिए गए हैं.
इन जगहों से लिए गए सैंपल
रैली जजरी, घोडी धबीरी व धगोता में 380 सैंपल लिए गए हैं. आगामी कुछ दिनों के अंदर बिझड़ी बाजार से भी 516 सैंपल लिए जाएंगे. विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सभी सैंपल आरपीटीसीआर द्वारा लिए जा रहे हैं, जबकि कुछ मामलों में रैपिड एंटीजन टेस्ट भी किए जा रहे हैं.