हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए बड़सर में होंगे दुकानदारों के टेस्ट, एहतियातन लिया गया फैसला

उपमंडल बड़सर में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए दुकानदारों के टेस्ट करवाए जा रहे हैं. रैली जजरी, घोडी धबीरी व धगोता में 380 सैंपल लिए गए हैं. आगामी कुछ दिनों के अंदर बिझड़ी बाजार से भी 516 सैंपल लिए जाएंगे.

badsar.
badsar.

By

Published : Dec 20, 2020, 8:32 PM IST

बड़सर:कोरोना संक्रमण को रोकने व उसकी चेन तोड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार कोशिश कर रही है. इसके तहत अब बड़सर के बाजारों में सभी दुकानदारों के कोरोना टेस्ट करवाने की रणनीति तैयार की गई है. भोटा, सलोनी व बणि में दुकानदारों के सैंपल लिए जा चुके हैं, जबकि मैहरे बाजार में शनिवार को 200 सैंपल लिए गए हैं.

इन जगहों से लिए गए सैंपल

रैली जजरी, घोडी धबीरी व धगोता में 380 सैंपल लिए गए हैं. आगामी कुछ दिनों के अंदर बिझड़ी बाजार से भी 516 सैंपल लिए जाएंगे. विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सभी सैंपल आरपीटीसीआर द्वारा लिए जा रहे हैं, जबकि कुछ मामलों में रैपिड एंटीजन टेस्ट भी किए जा रहे हैं.

स्वास्थ्य विभाग की दो टीम

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से दो टीमों में डॉक्टर पकंज पठानिया, आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर विशाल भाटिया, आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट अमित, लैब टैक्निशयन राज महाजन व स्वास्थ्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ये भी पढें-बिलासपुर के निजी-सरकारी अस्पतालों का रिकॉर्ड तलब, CMO ने डाटा तैयार कर शिमला निदेशालय भेजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details