हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

हमीरपुर ब्लॉक पहुंचे सेब और पलम के पौधे, ये हैं दाम

By

Published : Dec 25, 2020, 3:29 PM IST

फलदार पौधों की खेप हमीरपुर पहुंच गई है. हमीरपुर ब्लॉक के पास सेब, आडू व पलम के 900 के करीब पौधे पहुंच चुके हैं.

हमीरपुर पहुंचे सेब और पलम के पौधे
हमीरपुर पहुंचे सेब और पलम के पौधे

हमीरपुर: सर्द ऋतु में उगाए जाने वाले फलदार पौधों की खेप हमीरपुर पहुंच गई है. हमीरपुर ब्लॉक के पास सेब, आडू व पलम के 900 के करीब पौधे पहुंच चुके हैं.

विभाग में सेब, आडू व पलम के पौधों में जहां 10 से 15 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, कीवी के पौधों के रेट में 30 रुपये की कमी आई है. बागवान अपनी डिमांड के मुताबिक पौधे खरीद सकते हैं. डॉक्टर मोना ठाकुर ने बताया कि हमीरपुर जिला मुख्यालय स्थित डांगक्वाली में उद्यान विभाग के सेल सेंटर में ये पौधे मिल रहे हैं.

वीडियो

विभाग के पास सेब की अन्ना व गोल्डन डॉट सेट वैरायटी के करीब 700 पौधे मौजूद हैं. इनमें कनोनल रूट स्टॉक का पौधा 100 रुपये, तो सिडलिंग रूट स्टॉक का पौधा 55 रुपये में बिक रहा है. इसके अलावा पलम के 200 पौधे और आडू के 10 से 15 पौधे ही अभी तक पहुंच पाए हैं.

पलम और आडू का पौधा भी 55-55 रुपये में बिक रहे हैं. कीवी के पौधे भी जल्द ही पहुंचे वाले हैं. 100 रुपये के हिसाब से बिकने वाला कीवी का पौधा इस बार 70 रुपये में दिया जाएगा. बागवान अपनी पंसद के पौधे 20 जनवरी तक लगा सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details