हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग में हुए कथित घोटाले को लेकर कांग्रेस सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. इस घोटाले को लेकर हिमाचल कांग्रेस की ओर से जिला स्तर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जा रहीं हैं.
पूर्व विधायक एवं कांग्रेस कमेटी की पूर्व उपाध्यक्ष अनीता वर्मा ने बुधवार को हमीरपुर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम जयराम से इस्तीफे की मांग की है. प्रदेश स्वास्थ्य विभाग में कथित तौर पर हुए घोटाले में अनीता वर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को स्वयं मुख्यमंत्री देखते हैं उन्हें इस्तीफा देना चाहिए. साथ ही इस मामले की उच्च न्यायालय से जांच करवाने की मांग की है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अनीता वर्मा ने कहा कि पिछले वर्ष बीजेपी के अंदर एक पत्रबम का विस्फोट हुआ था. इस पत्र में बीजपी के ही एक वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री ने अपनी ही सरकार को घेरा था और स्वास्थ्य विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार पर सवाल खड़े किए थे.
अनीता वर्मा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ने जहां उस पत्र के माध्यम से भ्रष्टाचार को उजागर करने वाले भाजपा नेता के खिलाफ एफआईआर करवा दी और आरोपित सवास्थ्य मंत्री को पदेन्नत कर पुरस्कृत कर दिया.