हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बड़सर में तिकोना नहीं बल्कि एक तरफा मुकाबला: इंद्र दत्त लखनपाल

ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी एवं विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि बड़सर विधानसभा क्षेत्र में मुकाबला तिकोना नहीं बल्कि एक तरफा ही है. विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने दावा किया कि भाजपा का डबल इंजन का एक इंजन फेल हो चुका है और अब कांग्रेस सरकार प्रदेश में सत्ता में आने वाली है.

Congress candidate and MLA Inder Dutt Lakhanpal
कांग्रेस प्रत्याशी एवं विधायक इंद्र दत्त लखनपाल

By

Published : Nov 7, 2022, 7:07 PM IST

बड़सर/हमीरपुर:बड़सर विधानसभा क्षेत्र में मुकाबला तिकोना नहीं बल्कि एक तरफा ही है. ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी एवं विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने यह बयान दिया है. भाजपा के दृष्टि पत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए लखनपाल ने कहा कि यह झूठ का पुलिंदा है. भाजपा जवाब दे कि पहले जो घोषणा पत्र जारी किया था उसको लागू किया है या नहीं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जो वादे किए हैं उनको पूरा किया जाएगा और पुरानी पेंशन योजना को सत्ता आते ही लागू कर दिया जाएगा.

वीडियो.

कांग्रेस प्रत्याशी एवं विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने दावा किया कि भाजपा का डबल इंजन का एक इंजन फेल हो चुका है और अब कांग्रेस सरकार प्रदेश में सत्ता में आने वाली है. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा 5 साल तक विकास कार्य नहीं करवा पाई है. जिस वजह से अब भाजपा का सत्ता से बाहर जाना तय है. चुनाव प्रचार के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि लगातार 1 दिन में 1 दर्जन से अधिक जनसभाओं का आयोजन हुआ कर रहे हैं और सैकड़ों लोगों से जनसंपर्क हो रहा. उन्होंने लोगों के भारी जन समर्थन का दावा किया है.

ये भी पढ़ें-केंद्र की सत्ता पलटने के लिए हिमाचल में कांग्रेस को लाना जरूरी, उत्तराखंड चूक गया था मौका: हरीश रावत

ABOUT THE AUTHOR

...view details