हमीरपुर: जिला हमीरपुर के सीनियर सेकेंडरी स्कूलों की तरह अब जिले के 235 प्रारंभिक स्कूलों में भी जल्द ही बायोमेट्रिक मशीनें लगाई जाएंगी. इन स्कूलों में बायोमेट्रिक मशीनें लगने के बाद स्टाफ के बंक मारने पर अंकुश लगेगा.
बता दें कि जिला हमीरपुर में एलिमेंट्री विंग में कुल 480 प्राथमिक और 116 मिडिल स्कूल हैं. जिनमें से प्राथमिक चरण में 48 मिडल और 187 प्राइमरी स्कूलों में विभाग यह बायोमेट्रिक मशीनें लगाने जा रहा है. जिसके लिए शिक्षा विभाग ने प्रक्रिया शुरू कर दी है.
गौर रहे कि इन बायोमेट्रिक मशीनों में सिम डालने के लिए विभाग ने स्कूलों को ही अधिकृत किया था, लेकिन स्कूलों और अध्यापकों के विरोध के कारण अब विभाग ही इन मशीनों में सिम उपलब्ध करवाएगा.