भोरंज/हमीरपुर: हाथरस कांड को लेकर उपमंडल भोरंज असंगठित कामगार कांग्रेस प्रदेश महासचिव राजीव राणा की अध्यक्षता में कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान केंद्र व यूपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. प्रदर्शनकारियों ने पीड़ित परिवार को न्याय देने की मांग की है.
हाथरस कांड: भोरंज में कांग्रेस का प्रदर्शन, पीड़ित परिवार को न्याय देने की उठाई मांग - हाथरस गैंगरेप की पीड़िता मनीषा
हाथरस कांड को लेकर उपमंडल भोरंज असंगठित कामगार कांग्रेस प्रदेश महासचिव राजीव राणा की अध्यक्षता में कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान केंद्र व यूपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. प्रदर्शनकारियों ने पीड़ित परिवार को न्याय देने की मांग की है.
साथ ही कांग्रेस ने बस्सी चौक पर स्थित रेन शेल्टर के सामने सड़क पर बैठकर धरना दिया. कांग्रेस नेता राजीव राणा ने केंद्र व यूपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस नेता ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ित परिवार को न्याय देने की मांग उठाई.
कैंडल मार्च में ब्लॉक अध्यक्ष विजय बन्याल, जिला परिषद अंकुश सैनी, युवा कांग्रेस से सुक्रान्त भाटिया, पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गोल्डी, हमीरपुर से पूर्व एनएसयूआई के अध्यक्ष अश्वनी कुमार, इंटक जिला अध्यक्ष नीरज कुमार, ज्योति खन्ना, कान्ता पठानिया, हेमू, एन एस यू आई से अबिनाश, टौणी देवी से रितेश ने भाग लिया.