हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अश्वनी ठाकुर फिर चुने गए गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष, इन लोगों को भी मिली बड़ी जिम्मेदारी

प्रदेश गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ के चुनाव में मंडी के अश्वनी ठाकुर को एक बार फिर से प्रदेश अध्यक्ष सर्व सहमति से प्रदेश अध्यक्ष चुना गया.

Non Teachers Employees Federation eletction
गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ चुनाव

By

Published : Jan 12, 2020, 6:32 PM IST

Updated : Jan 12, 2020, 6:59 PM IST

हमीरपुरः हिमाचल प्रदेश गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ के चुनाव रविवार को बाल स्कूल हमीरपुर में संपन्न हुआ. इस चुनाव में जिला मंडी के अश्वनी ठाकुर को एक बार फिर से प्रदेश अध्यक्ष सर्व सहमति से मनोनीत किया गया.

वहीं, जिला सिरमौर के आकाश बिश्नोई को वरिष्ठ उपप्रधान, शिमला के विनोद चौहान को महासचिव, मंडी के कमल ठाकुर को वित्त सचिव और हमीरपुर जिला के सोमनाथ जगोता को अतिरिक्त महासचिव नियुक्त किया गया है.

वीडियो.

प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी ठाकुर ने कहा कि सर्व सहमति से चुनाव संपन्न हुए हैं. हालांकि पहले वरिष्ठ उपप्रधान पद के लिए कर्मचारियों ने दावा किया था, लेकिन बाद में नाम वापस ले लिए गए. जिससे सर्व सहमति से ही लगभग सभी पदाधिकारी चुने गए हैं. अश्विनी ठाकुर ने कहा कि आने वाले समय में सरकार के समक्ष कर्मचारियों की मांगों को प्रमुखता से रखा जाएगा.

ये भी पढ़ेंः रामपुर में बर्फबारी ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें, कई इलाकों में ब्लैक आउट

बता दें कि चुनावों में मनोहर लाल कानूनगो ने चुनाव अधिकारी एवं शंभू राम जसपाल ने सह चुनाव अधिकारी की जिम्मेदारी का निर्वहन किया चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए चार कर्मचारियों ने दावा प्रस्तुत किया था लेकिन बाद में नाम वापस ले लिया.

Last Updated : Jan 12, 2020, 6:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details