हमीरपुर:मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल हमीरपुर को जल्द ही 14 नए चिकित्सक मिलेंगे. इसमें शिशु रोग विशेषज्ञ, सर्जन और ईएनटी विशेषज्ञ शामिल हैं. जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार ने प्रदेश भर के विभिन्न अस्पतालों में सेवाएं दे रहे चिकित्सकों को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के लिए तबादला आदेश जारी किए हैं. नए चिकित्सकों के शीघ्र ही मेडिकल कॉलेज में ज्वाइन करने की उम्मीद है.
मेडिकल कॉलेज में नए चिकित्सकों की तैनाती के कारण अब स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा. ओपीडी सेवाओं में और अधिक सुधार होगा. वहीं, मरीजों को बेवजह रेफर करने से छुटकारा मिलेगा. बता दें कि हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में स्टाफ की कमी के कारण पूर्व में मरीजों को दिक्कतें झेलनी पड़ती रही है.
चिकित्सकों के अस्पताल में न मिलने के कारण मरीजों को टांडा, आईजीएमसी शिमला और पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रेफर किया जाता रहा है, लेकिन अब नए चिकित्सकों की तैनाती से मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा की सुविधा मिलेगी.
मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में विशेषज्ञ समेत चिकित्सकों के कुल 132 पद स्वीकृत हैं. जिसमें से वर्तमान में 110 चिकित्सक ही सेवाएं दे रहे हैं. वहीं, मेडिकल काउंसिल के निरीक्षण के दौरान बाहर से मंगवाए सभी 9 विशेषज्ञ चिकित्सक वर्तमान में अपने-अपने क्षेत्र में लौट चुके हैं, लेकिन अब 14 नए चिकित्सकों की तैनाती से स्वास्थ्य सेवाएं पटरी पर लौटने की उम्मीद है.