हमीरपुर: जिला हमीरपुर में मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिए कृषि विभाग ने कमर कस ली है. जिले में मोटे अनाज की खेती के लिए कृषि विभाग ने खाका तैयार कर लिया है. अब एक बार फिर हमीरपुर जिले में पूर्वजों के दौर में उगाए और इस्तेमाल किए जाने वाले मोटे अनाज की खेती बाड़ी की जाएगी. इसके लिए बाकायदा कृषि विभाग हमीरपुर ने काम भी शुरू कर दिया है. विभाग द्वारा किसानों को इस बारे में जागरूक किया जा रहा है. मोटे अनाज के क्या फायदे हैं और इसकी खेती कितनी फायदेमंद है किसानों को इसका महत्व समझाया जा रहा है. सरकार की योजना के तहत कृषि विभाग हमीरपुर ने किसानों को मोटे अनाज का बीज बांटना भी शुरू कर दिया है.
'कृषि विभाग हमीरपुर ने खरीदा 406 किलो मोटे अनाज का बीज': जानकारी के मुताबिक कृषि विभाग हमीरपुर ने इस बार मोटे अनाज का 406 किलो बीज मंगवाया है. कृषि विभाग हमीरपुर अपने ब्लॉक कार्यालयों के माध्यम से किसानों में बीज बांटेगा. विभाग के वर्तमान में पास रागी का 350 किलो बीज, कोदरा का 40 किलो बीज, सावा का 8 किलो बीज और कुटकी का 8 किलो बीज उपलब्ध है. कृषि विभाग के मुताबिक उपलब्ध बीज की खेप को जिला के सभी ब्लॉक में डिमांड के मुताबिक भेज दिया गया है. सरकार की योजना के अंतर्गत किसानों को मोटा अनाज एनएफएसएम स्कीम के तहत अनुदान पर दिया जा रहा है. कृषि विभाग ने रागी का बीज 130 रुपए किलो, कोदरा का 115 रुपए किलो, साबा का 115 रुपए किलो और कुटकी का 140 रुपए किलो के हिसाब से बीज खरीदा है.