नादौन में डायरिया फैलने के कारणों की कमेटी करेगी जांच. हमीरपुर:नादौन में डायरिया फैलने के कारणों की फाइनल रिपोर्ट तैयार कर 2 दिन के भीतर डीसी हमीरपुर को सौंपी जाएगी. डीसी के माध्यम से यह रिपोर्ट सरकार को प्रेषित होगी. हाल ही में एक कमेटी डीसी हमीरपुर की तरफ से जांच के लिए गठित की गई थी. इस सिलसिले में जांच कमेटी में शामिल संबंधित विभागों के अधिकारियों की एक बैठक जिला मुख्यालय हमीरपुर में एडीसी हमीरपुर जितेंद्र सांजटा की अध्यक्षता में आयोजित हुई.
बता दें कि हमीरपुर जिले के नादौन ब्लॉक में डायरिया के मामले में अब स्थिति कंट्रोल में आ गई है और 1009 मामलों में से केवल अब चार लोग ही बीमारी की चपेट में रहे हैं. डायरिया के मामले में प्रशासन भी पूरी तरह से सर्तकता बरत रहा है. जिसके चलते ही हमीरपुर उपायुक्त कार्यालय परिसर में एडीसी जितेन्द्र सांजटा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें जल शक्ति विभाग के एसई नीरज भोगल के अलावा सीएमओ डॉ. आरके अग्निहोत्री, एसडीएम मनीष सोनी व मेडिकल कॉलेज के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.
बैठक में निर्णय लिया गया है कि आगामी दो-तीन दिनों के बाद फाइनल रिपोर्ट बनाकर उपायुक्त हमीरपुर को सौंपी जाएगी. एडीसी जितेन्द्र सांजटा ने बताया कि नादौन क्षेत्र में डायरियां फैलने के बाद कमेटी का गठन किया गया था. जिसके चलते कमेटी डायरिया फैलने का कारण का पता लगाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि कमेटी के द्वारा पूरे जिले के पानी के स्रोतों के बारे में भी निरीक्षण किया जा रहा है. जिससे आगामी दिनों में इस तरह की बीमारी न फैल सके. उन्होंने बताया कि आज की बैठक में चर्चा की गई है कि बीमारी से निपटने के लिए क्या कदम उठाए जाए और आगामी दो दिनों में फाइनल रिपोर्ट बनाकर उपायुक्त को सौंपी जाएगी.
सांजटा ने बताया कि बैक्टीरिया के ज्यादा मात्रा में पाए जाने के चलते डायरिया फैला था और अब स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ आईपीएच विभाग भी पूरी सर्तकता बरत रहा है. उन्होंने बताया कि डायरिया प्रभावित एरिया में अब पेजयल आपूर्ति बहाल कर दी गई है. वहीं, सीएमओ डॉ. आरके अग्निहोत्री ने बताया कि डायरिया के मामले नौ पंचायतों में आए थे. जिसमें 57 गांव में डायरिया फैला था. उन्होंने बताया कि एक हजार नौ में से अब चार ही लोग उपचाराधीन हैं. उन्होंने बताया कि अभी भी स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव गांव जाकर लोगों को सतर्क कर रही है और पानी को उबाल कर पीने की सलाह दी जा रही है. उन्होंने बताया कि अब डायरियां पूरी तरह से कंट्रोल में है.
ये भी पढ़ें:ये कैसी मुसीबत: डायरिया के बीच पानी की किल्लत, तीसरे दिन टैंकर से मिल रही सप्लाई, मरीज खुद ढो रहे पानी