हमीरपुर:मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में पहली बार टूटे हुए कूल्हे की हड्डी का दुर्लभ ऑपरेशन किया गया है, जो सफल रहा है. डेढ़ घंटा तक चले मरीज के ऑपरेशन के बाद चिकित्सकों को यह कामयाबी हाथ लगी है. दरअसल एक व्यक्ति का हादसे में कूल्हे की हड्डी बुरी तरह डैमेज जो गया थी. यहां तक की कूल्हे का कप भी टूट गया था, जिस कारण व्यक्ति की हालत खराब हो गई थी.
बैठने तक में असमर्थ इस मरीज को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में लाया गया. इसकी हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने काफी सोच विचार कर ऑपरेशन करने का मन बनाया. ऑपरेशन में जुटी पूरी टीम को उस समय सफलता मिली जब इसका सही तरीके से ऑपरेशन हो गया. टूटे हुए कप को भी ऑपरेशन के जरिए सही कर दिया गया है. ऑपरेशन के उपरांत मरीजों को वार्ड में शिफ्ट किया गया है.
अब मरीज रिकवर कर रहा है. चिकित्सकों को मिली इस कामयाबी की मेडिकल कॉलेज प्रबंधन भी जमकर तारीफ कर रही है. जानकारी के मुताबिक उपमंडल भोरंज के तहत आने वाले मुंडखर क्षेत्र के 60 वर्षीय व्यक्ति को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज हमीरपुर लाया गया था. एक दुर्घटना में इनका कूल्हा टूट गया था और यह खड़े होने की स्थिति में भी नहीं थे. अस्पताल पहुंचने के उपरांत चिकित्सकों ने इनका ऑपरेशन करने की बात कही.