हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नप हमीरपुर के 11 वार्डों से चुनावी मैदान में बचे 45 प्रत्याशी, आज 5 ने लिए नाम वापस

निर्वाचन अधिकारी नगर परिषद हमीरपुर एवं एसडीएम चिरंजीलाल ने कहा कि नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. कुल 5 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन वापस लिए हैं अब 45 प्रत्याशी बचे हैं. बता दें कि नामांकन वापसी से सबसे चर्चित चार नंबर वार्ड में भाजपा को कुछ राहत मिली है यहां पर अनिल सोनी जो के वार्ड नंबर 3 से भाजपा समर्थित पार्षद रहे थे वह पार्टी प्रत्याशी दीप बजाज के ही सामने थे उनके नाम वापस लेने से भाजपा को यहां पर राहत मिली है.

45 candidates contesting from 11 wards of Municipal Council Hamirpur
फोटो.

By

Published : Dec 31, 2020, 5:55 PM IST

हमीरपुर: नगर परिषद हमीरपुर के 11 वार्ड के तहत अब 45 प्रत्याशी ही चुनावी मैदान में बचे हैं. नामांकन वापसी के दिन वीरवार को 5 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र वापस लिए हैं. वार्ड नंबर 3 से अरूणा कुमारी वार्ड नंबर 4 से अनिल सोनी, मुकेश वार्ड नंबर 6 से सविता, वार्ड नंबर 8 से नरेश कुमार ने नामांकन पत्र वापस लिया है.

निर्वाचन अधिकारी नगर परिषद हमीरपुर एवं एसडीएम चिरंजीलाल ने कहा कि नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. कुल 5 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन वापस लिए हैं अब 45 प्रत्याशी बचे हैं.

वीडियो.

सबसे चर्चित चार नंबर वार्ड में भाजपा को कुछ राहत मिली

बता दें कि नामांकन वापसी से सबसे चर्चित चार नंबर वार्ड में भाजपा को कुछ राहत मिली है यहां पर अनिल सोनी जो के वार्ड नंबर 3 से भाजपा समर्थित पार्षद रहे थे वह पार्टी प्रत्याशी दीप बजाज के ही सामने थे उनके नाम वापस लेने से भाजपा को यहां पर राहत मिली है.

हालांकि अभी भी कई वार्ड में कांग्रेस और भाजपा के पार्टी कार्यकर्ता एक-दूसरे के आमने-सामने हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details