हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

औद्योगिक क्षेत्र के निकट कोहला गांव में दो विभिन्न स्थानों में फंसे करीब 25 लोगों का सफल रेस्क्यू

नादौन में भारी बारिश से ब्यास नदी तथा मान खड्ड में आई बाढ़ के कारण फंसे करीब 25 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है. वहीं, उपायुक्त हमीरपुर हेमराज बैरवा और डीएसपी रोहित डोगरा ने भी नादौन के प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया है. (25 people Rescue in nadaun)

25 PEOPLE RESCUED IN Hamirpur
हमीरपुर में 25 लोगों का सफल रेस्क्यू

By

Published : Aug 14, 2023, 10:35 PM IST

हमीरपुर:जिला हमीरपुर केनादौन के औद्योगिक क्षेत्र के निकट कोहला गांव में दो विभिन्न स्थानों पर ब्यास नदी और मान खड्ड में आई बाढ़ के कारण फंसे करीब 25 लोगों का दोपहर के समय सफल रेस्क्यू किया गया है. एसडीएम अपराजिता चंदेल की अगुवाई में गृह रक्षक जवानों द्वारा चलाए गए इस अभियान में दो छोटे बच्चों, जल शक्ति विभाग के 2 कर्मचारी, एक विद्युत विभाग का कर्मचारी, 1 विकलांग, 2 महिलाओं और दो वृद्धों सहित यहां से 19 लोगों को जवानों ने रेस्क्यू किया. इस बीच उपायुक्त हमीरपुर हेमराज बैरवा ने भी नादौन के प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया है. वहीं, डीएसपी रोहित डोगरा भी मौके पर मौजूद रहे.

मिली जानकारी के अनुसार, यहां ब्यास नदी में आई भयंकर बाढ़ के कारण दूसरी तरफ से आ रही मान खड्ड का पानी रुक गया और यह पानी औद्योगिक क्षेत्र के संपर्क मार्ग पर बहने लगा जिसका बहाव बहुत तेज था जिससे ब्यास नदी और खड्ड के पानी के बीचो-बीच कुछ लोग अपने घरों में फंस गएं. इसके नजदीक ही पेयजल योजना पर भी तीन कर्मचारी फंस गए. इसी तरह यहां निर्माणाधीन हेलीपैड के निकट भी 6 लोग फंस गए. सूचना मिलते ही अपराजिता चंदेल ने फायर ब्रिगेड को भी यहां बुला लिया.

दो विभिन्न स्थानों से 25 लोगों का हुआ सफल रेस्क्यू:जवानों ने तेज बहाव के बीचो बीच आर-पार रस्सियां डालकर काफी मशक्कत के बाद लोगों को बाहर निकाला. यहां एक जगह से 19 और दूसरे जगह से 6 लोगों को बचाया गया. इस अभियान में विशेष बात यह रही कि सरकारी स्कूल में कार्यरत दो शारीरिक शिक्षा अध्यापक देवेंद्र कुमार और अजय कुमार ने भी रेस्क्यू टीम के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपनी जान की परवाह किए बगैर लोगों को निकालने में अपना अहम योगदान दिया.

नदी-नालों के आसपास न जाने की अपील:बता दें, विकासखंड नादौन के हथोल गांव में स्थित वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल का मुख्य रास्ता खड्ड के तेज बहाव में बह जाने से यहां आवाजाही ठप हो गई है. वहीं, स्कूल के निकट ही खड्ड किनारे स्थित पेयजल योजना भी पूरी तरह बह गई है. इस बाढ़ के कारण ब्यास नदी किनारे स्थित कई पेयजल योजना और सिंचाई योजनाओं को भारी क्षति पहुंची है. वहीं, इस संबंध में उपायुक्त हमीरपुर हेमराज बैरवा ने लोगों को सख्त हिदायत दी है कि वे नदी-नालों के पास में ना जाएं और अनावश्यक यात्रा से भी बचें. उन्होंने कहा कि प्रशासन की टीम हलाल पर नजर बनाए हुए हैं और जहां आवश्यकता है वहां पर प्रशासन के लोग कार्य में जुटे हैं.

ये भी पढ़ें:Cloud Burst in Kullu: खराहल घाटी में फटा बादल, घरों में घुसा पानी, कई वाहन भी बहे, एक की मौत-2 घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details