हिमाचल प्रदेश के इस सरकारी स्कूल में नहीं हैं टीचर्स, DC के सामने फूट-फूट कर रोए अभिभावक
हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के राजकीय प्राथमिक पाठशाला छुद्रा में टीचर्स की कमी है जिसको लेकर आज बच्चों के अभिभावक डीसी चंबा अपूर्व देवगन से मिले. इस दौरान अभिभावकों का दर्द छलक पड़ा और डीसी के सामने ही रोने लगे. देखें वीडियो...
DC के सामने फूट-फूट कर रोए अभिभावक
By
Published : May 24, 2023, 5:31 PM IST
DC के सामने फूट-फूट कर रोए अभिभावक
चंबा: डीसी कार्यालय में बुधवार को शिक्षकों की तैनाती की मांग को लेकर पहुंचे अभिभावक डीसी चंबा के समक्ष फूट फूट कर रो पड़े. रुआंसे स्वर में अभिभावकों ने डीसी के समक्ष यहां तक कह डाला कि पहले जनमंच, फिर 1100 और शिक्षा मंत्री तक लड़े, अब लड़ा भी नहीं जाता. बहरहाल डीसी चंबा अपूर्व देवगन ने मामले में कारवाई करने का भरोसा दिया है.
दरअसल, सलूणी उपमंडल की ग्राम पंचायत ठाकरी मट्टी की राजकीय प्राथमिक पाठशाला छुद्रा में अध्यापकों के रिक्त पदों को भरने की मांग को लेकर बुधवार को उपायुक्त के पास अभिभावकों का एक प्रतिनिधिमंडल मिला. इस दौरान स्कूल में पैदा हालातों को सुनाते हुए खुद को नहीं रोक पाए और वह डीसी के समक्ष फूट-फूट कर रोए. अभिभावकों के प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार ने की.
नरेन्द्र कुमार ने कहा कि बीते लंबे समय से स्कूल में अधिकतर महत्वपूर्ण पद खाली हैं. जिसके कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई बुरी तरह से प्रभावित हो रही है. मजबूरन कई विद्यार्थी स्कूल से पलायन भी कर चुके हैं. वर्तमान में स्कूल में 22 विद्यार्थी पढ़ रहे हैं. हालांकि एसएमसी की ओर से अपने खर्च पर शिक्षकों की नियुक्ति की गई थी, लेकिन धन के अभाव में यह व्यवस्था ज्यादा समय तक नहीं हो पाई. गत 18 मई से विद्यार्थियों ने स्कूल जाना भी बंद कर दिया है.
एसएमसी द्वारा आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि जब तक शिक्षकों की स्थाई नियुक्ति नहीं होती तब तक विद्यार्थियों को स्कूल नहीं भेजा जाएगा. उन्होंने डीसी से जल्द से जल्द इस समस्या का निवारण करने की मांग उठाई है, साथ ही स्पष्ट किया है कि स्थाई नियुक्ति ना होने तक विद्यार्थी स्कूल नहीं जाएंगे. इस मौके पर एसएमसी सदस्यों सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे.