चंबा:हिमाचल प्रदेश की सबसे खूबसूरत पर्यटन नगरी डलहौजी में कोरोना काल के बाद एक बार फिर पर्यटन से जुड़े कारोबारियों के चेहरे पर खुश नजर आ रही है. क्रिसमस और नया साल बीत जाने के बाद भी पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जिसके चलते पर्यटन नगरी डलहौजी पर्यटकों से गुलजार हो गई है और कारोबारियों की भी अच्छे कारोबार की उम्मीदें बढ़ गई हैं.
9 महीनों से ठप पर्यटन कारोबार
बता दें कि पिछले करीब 9 महीनों से कोरोना वायरस के कारण पर्यटन कारोबार पूरी तरह से ठप हो चुका था, जिसके चलते कारोबारियों की परेशानी बढ़ती जा रही थी. अधिकतर लोग अपने दुकान और होटल बंद किए हुए थे, लेकिन क्रिसमस और नए साल पर पर्यटकों की भीड़ के बाद देश के अलग-अलग राज्यों से पर्यटक डलहौजी पहुंच रहे हैं. बता दें कि पर्यटन नगरी डलहौजी पूरी तरह से पर्यटन कारोबार पर ही निर्भर रहती है.