चंबा: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बाद जिला प्रशासन चंबा जिले के अलग-अलग इलाकों में बेड की व्यवस्था करने में जुटा है. इसी के चलते अलग-अलग इलाकों में जिला प्रशासन और उपमंडल प्रशासन तेजी के साथ काम कर रहा है. आज हिमाचल प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष हंसराज ने कहा कि चुराह विधानसभा क्षेत्र के नागरिक अस्पताल में भी अब इस महामारी को देखते हुए 30 बेड की व्यवस्था की गई है.
तीसा नागरिक अस्पताल में 30 बेड की व्यवस्था
तीसा नागरिक अस्पताल पर चुराह विधानसभा क्षेत्र की एक लाख से अधिक की आबादी निर्भर रहती है. यहां से पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. ऐसे में अगर ग्रामीण इलाकों में संक्रमण बढ़ता है तो नागरिक अस्पताल तीसा में ही कोविड मरीजों का इलाज किया जाएगा. इसके लिए नागरिक अस्पताल में 30 बेड की व्यवस्था की गई है.