हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा में निजी वाहन चालकों की मनमानी से टैक्सी चालक परेशान, SDM ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

चंबा जिला के चुराह विधान सभा क्षेत्र में इन दिनों निजी वाहन चालकों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है. निजी वाहन चालक अपनी गाड़ियों में सवारियों को ढोने का कार्य कर रहे हैं, जिसके चलते टैक्सी चालकों को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है.

Churah Legislative Assembly
फोटो.

By

Published : Apr 8, 2021, 4:52 PM IST

Updated : Apr 8, 2021, 5:48 PM IST

चंबाःजिला के अंतर्गत आने वाले चुराह विधान सभा क्षेत्र में इन दिनों निजी वाहन चालकों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है. इसके खिलाफ टैक्सी चालक संघ ने कड़ा रुख अपनाते हुए इसकी शिकायत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1100 पर दी है. हालांकि इसके पहले भी चुराह प्रशासन ने निजी वाहन चालकों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई को शुरू किया था. इन निजी वाहन चालकों के खिलाफ भारी भरकम जुर्माना भी लगाया जा रहा है.

वीडियो.

टैक्सी चालकों को झेलना पड़ा नुकसान

दरअसल चुराह विधान सभा क्षेत्र के नकरोड़, कल्हेल, तीसा, भंजराडू सहित कई क्षत्रों में निजी वाहन चालक अपनी गाड़ियों में सवारियों को ढोने का कार्य कर रहे हैं, जिसके चलते टैक्सी चालकों को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है. बता दें कि टैक्सी चालक सरकार को टैक्स अदा करते हैं लेकिन उसके बावजूद टैक्सी चालकों को निजी वाहन चालकों की मनमानी का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है.

केवल निजी कार्यों के लिए इस्तेमाल हो निजी वाहन

बता दें कि निजी वाहन अपने निजी कार्यों के लिए इस्तेमाल हो सकता है लेकिन सवारियों ढोने के लिए उपयोग में नहीं लाया जा सकता है. अगर सवारियों को ढोते वक्त सड़क दुर्घटना होती है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा और उसकी भरपाई निजी वाहन चालक कैसे करेंगे जबकि इनके वाहन अपने इस्तेमाल के लिए होते हैं.

वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए मास्टर प्लान तैयार

ये लोग चंद पैसों के लिए सवारियों की जान को खतरे में डालकर सफर करते हैं. चुराह प्रशासन ने ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए मास्टर प्लान तैयार कर लिया है. जल्द ही ऐसे निजी वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:लाहौल घाटी में बर्फबारी से किसानों की बढ़ी परेशानी, सब्जियों की पौध हो रही खराब

एसडीएम चुराह ने दी जानकारी

चुराह के एसडीएम मनीष चौधरी का कहना है कि ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा जो लोगों की जान को खतरे में डालकर सफर करते हैं. टैक्सी चालकों ने इसके बारे में शिकायत भी की है और हम जल्द मास्टर प्लान के तहत काम करेंगे.

ये भी पढ़ेंः-जयराम सरकार को संजीवनी: जल्द घर लौटेंगे 3 IAS, कोरोना के खिलाफ अहम रोल अदा करेंगे शुभाशीष पांडा

Last Updated : Apr 8, 2021, 5:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details