हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अचानक फेल हुई सैलिनियों की गाड़ी की ब्रेक, ड्राइवर की सूझबूझ से होते-होते टला बड़ा हादसा

रविवार को खजियार से वापिस लौट रहे पर्यटकों की गाड़ी के ब्रेक चंबा-जोत मार्ग पर अचानक फेल हो गए. हालांकि चालक की सूझबूझ से जोत मार्ग पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया.

हादसे के बाद घटनास्थल.

By

Published : Jun 17, 2019, 4:14 AM IST

चंबा: जोत मार्ग पर पर्यटकों की गाड़ी की अचानक ब्रेक फेल हो गई. चालक ने मुस्तैदी दिखाते हुए वाहन को पहाड़ी से टकरा दिया. चालक की सूझबूझ से जोत मार्ग पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया.

दरअसल, चंबा-जोत मार्ग पर भटालवां के पास एक विंगर गाड़ी की अचानक ब्रेक फेल हो गई. चालक ने गाड़ी को रोकने के लिए उसे सड़क के साथ पहाड़ी से टकरा दिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया. रविवार को पठानकोट के पर्यटक खजियार गए थे और यहां से वापस चंबा की तरफ आ रहे थे. इस दौरान भटालवां हनुमान मंदिर के पास गाड़ी की ब्रेक ने काम करना बंद कर दिया और गाड़ी की रफ्तार भी एकदम से बढ़ गई.

ये भी पढे़ं: फादर्स डे पर अनुराग ठाकुर ने पेरेंट्स के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट किया बचपन का फोटो

चालक ने गाड़ी को रोकने के लिए उसे पहाड़ी से टकरा दिया और यह बीच सडक में पलट गई. इस हादसे में गाड़ी में सवार लोगों को कोई भी चोट नहीं आई. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पुहंचकर हादसे का जायजा लिया. पुलिस ने विंगर गाड़ी पीबी 01ए-7663 के चालक अशोक कुमार पुत्र बाबू राम निवासी पठानकोट का बयान दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details