हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सरोल बीट में मिला मृत तेंदुआ, खाल और नाखुन भी ले गए शिकारी

चंबा में वन विभाग की सरोल बीट में मृत तेंदुआ मिला है. शुरूआती जांच में तेंदुए की मौत गोली लगने से होना बताई जा रही है.

snow leopard found dead in sarol chamba

By

Published : Nov 4, 2019, 3:29 PM IST

चंबा: जिला चंबा में वन विभाग की सरोल बीट में मृत तेंदुआ मिला है. शुरूआती जांच में तेंदुए की मौत गोली लगने से होना बताई जा रही है. शिकारी तेंदुए की खाल और नाखून भी काट ले गए. वन विभाग ने मामले को लेकर पुलिस को सूचित कर दिया है. वहीं, पुलिस घटना को लेकर जांच में जुट गई है.

वन विभाग तेंदुए के शव का पोस्टमार्टम करवाने जा रहा है, जिससे की मौत के सही कारणों का पता चल सके. जानकारी के अनुसार सरोल जंगल में घास काट रहे ग्रामीणों की नजर बिना खाल के जंगली जानवर के शव पर पड़ी. उन्होंने तुरंत वन विभाग को सूचित किया. वन विभाग की टीम ने मौके पर जाकर तेंदुए का शव बरामद किया.

उधर, वन विभाग लोअर रेंज चंबा के आरओ कुलदीप कालिया ने बताया कि शिकारियों ने फीमेल तेंदुए को निशाना बनाया है. तेंदुए की उम्र दो से अढ़ाई वर्ष के बीच रही होगी. उन्होंने बताया कि वन और पुलिस विभाग अपने- अपने स्तर पर जांच में जुटे हुए हैं.

वीडियो
ये भी पढ़ें: किहार में चल रही थी 'हुकुम' और वजीर की चाल, पुलिस के सिपाहियों ने 7 को किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details