हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लोस चुनाव को लेकर ग्रामीणों की दो टूक, बोले- जो सड़क सुविधा देगा उसी को डालेंगे वोट - ग्रामीणों में रोष

चुराह विधानसभा के कल्हेल पंचायत के तीन दर्जन से अधिक गांव में लंबे समय से सड़क सुविधा नहीं है. जिसे लेकर अब ग्रामीणों में भी रोष है. ग्रामीणों का कहना है कि सभी सरकारों से उन्हें वादों के अलावा कुछ हासिल नहीं हुआ और वे अभी तक इस समस्या से जूझ रहे हैं.

चुराह में ग्रामीणों की सड़क सुविधा की मांज

By

Published : Mar 21, 2019, 6:44 PM IST

चंबा: जिला की चुराह विधानसभा के कल्हेल पंचायत के तीन दर्जन से अधिक गांव में लंबे समय से सड़क सुविधा नहीं है. जिसे लेकर अब ग्रामीणों में भी रोष है. ग्रामीणों का कहना है कि सभी सरकारों से उन्हें वादों के अलावा कुछ हासिल नहीं हुआ और वे अभी तक इस समस्या से जूझ रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि जब भी लोकसभा और विधानसभा चुनाव आते हैं तो उनसे बड़े बड़े वादे किए जाते हैं, लेकिन इन वादों और दावों का धरातल पर कोई सरोकार नहीं है.

चुराह में ग्रामीणों की सड़क सुविधा की मांज
जिला की कल्हेल पंचायत के नैला, देहरा, भरनोटी, भटका, बोहली, ढांड,खण्डियारू, बनहाल, सोह ,सोंठी, भावला,खनि, कोहाला, रतवानी सहित तीन दर्जन गांव के लोग आज भी सड़क की राह देख रहे हैं.
चुराह में ग्रामीणों की सड़क सुविधा की मांज

ग्रामीणों को कहना है कि सड़क तक पहुंचने में उन्हें कई किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है. सबसे बड़ी परेशानी स्कूली बच्च्चों और मरीजों को होती है. ग्रामीणों का कहना है कि इस बार के चुनाव में जो भी उन्हें सड़क बनाकर देगा, उसी को वे वोट देंगे और अगर ऐसा नहीं हुआ तो हम वोट नहीं डालेंगे.
चुराह में ग्रामीणों की सड़क सुविधा की मांज

ABOUT THE AUTHOR

...view details