हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

HP Election: चंबा पहुंची कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, कहा: जातिवाद में बांटती है भाजपा

चंबा पहुंचीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने रोड शो के दौरान बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि चंबा में जिना भी विकास हुआ वह पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की देन है. भाजपा लोगों को गुमराह कर रही है. जनसैलाब देख भाजपा बौखला गई है. भाजपा जाति धर्म पर लोगों को बांटने का काम करती है लेकिन कांग्रेस विकास के नाम पर लोगों को जोड़ने का काम करती है.

hp election 2022
चंबा में रोड शो

By

Published : Nov 5, 2022, 4:52 PM IST

चंबा:हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. एक दिवसीय दौरे पर चंबा पहुंचीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ नीरज नैयर के पक्ष में रोड शो किया. इस दौरान प्रतिभा सिंह ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि चंबा जिले में जितना भी विकास शिक्षा स्वास्थ्य और अन्य क्षेत्रों में हुआ है, वह पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की देन है. भाजपा जाति धर्म के नाम पर राजनीति करती है. हम लोग विकास के नाम पर राजनीति करते थे, करते हैं और करते रहेंगे.

प्रतिभा सिंह ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश के हर पत्थर पर विकास का नाम पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की देन है. भाजपा झूठी बातों से लोगों को गुमराह करने का काम करती है. प्रतिभा सिंह ने साफ तौर पर कहा है की लोगों की भीड़ से साफ हो गया है कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार प्रचंड बहुमत के साथ बनेगी और आते ही सबसे पहले ओल्ड पेंशन को लागू करेंगे उसके बाद हर साल एक लाख सरकारी नौकरी हिमाचल प्रदेश में देंगे.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह नीरज नैयर के पक्ष में किया रोड शो.

पढें-Himachal Congress Manifesto: कांग्रेस ने जारी किया अपना घोषणा पत्र, पहली कैबिनेट में एक लाख नौकरियां देने का वादा

कांग्रेस पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने चंबा सदर विधान सभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी एवं कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष नीरज नैय्यर के पक्ष में रोड शो किया और कहा कि नीरज नैय्यर को भारी बहुमत से जिताएं, ताकि कांग्रेस के हाथ मजबूत हो सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details