चंबा: जिले में बच्ची के जन्म पर माता-पिता पांच विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाएंगे. वन विभाग की बूटा-बेटी योजना के तहत वन मंडल चंबा के तहत आती चार बीटों में 300 विभिन्न प्रजातियों के पौधों लगाए जाएंगें.
यह काम मानसूत्र सत्र के दौरान अपनी जमीन पर या जमीन न होने पर सरकारी जमीन पर किए जाएंगें. वन विभाग की ओर से बूटा-बेटी स्कीम के तहत फ्रूट के पौधों को प्राथमिकता के आधार पर लगवाने का लक्ष्य रखा गया है.
फ्रूट के पौधों की कमी होने पर चौड़ी पत्तिदार पौधे माता-पिता की ओर से लगाए जाएंगें. साथ ही उनके परिजनों का इन पौधों के सरंक्षण का जिम्मा भी रहेगा.
डीएफओ चंबा निशांत मंढ़ोत्रा ने बताया कि बूटा-बेटी स्कीम के तहत मानसून सत्र शुरू होने पर अप्पर चंबा, लोअर चंबा, मसरूंड और टिकरीगढ़ क्षेत्र में 300 फ्रूट व अन्य प्रकार के पौधे लगाए जाएंगें.
उन्होंने कहा कि बच्ची के जन्मदिवस को विशेष बनाने के लिए बकायदा पौधे लगाने के बाद उसके साथ बच्ची के नाम की नेम प्लेट भी लगाई जाएगी. पौधों के सरंक्षण की जिम्मेदारी बच्ची के माता-पिता व परिजनों की रहेगी.