चंबा: जिला के साहो फीड़र के तहत आने वाले क्षेत्र में बिजली के बार-बार कट लगने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उपभोक्ताओं की मानें तो बिजली के अघोषित कट बीते दो सप्ताह से लग रहे हैं.
लोगों का कहना है कि कई बार विद्युत बोर्ड के अधिकारियों को इस समस्या बारे अवगत करवाया गया. बावजूद इसके अभी तक समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है. लिहाजा, अब भीषण गर्मी के दौरान उनके इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मात्र शोपिस बन कर रह गए हैं. ऐसे में ग्रामीणों ने विद्युत बोर्ड के अधिशासी अभियंता से मांग की है कि प्राथमिकता के आधार पर समस्या का समाधान करवाया जाए.
विद्युत बोर्ड के अधिशासी अभियंता पवन शर्मा ने बताया कि मंगलवार रात बारिश के चलते तकनीकी खराबी पेश आने से इस प्रकार की समस्या उत्पन्न हुई थी. बहरहाल, सुबह बिजली की सप्लाई को सुचारू करवा दिया गया है.