चंबा:जिला चंबा में भारी बारिश के बाद अब लैंडस्लाइड का दौर शुरू हो चुका है. इसके चलते कई मार्ग अवरुद्ध हो रहे हैं. आयल पंचायत को जोड़ने वाला मार्ग भारी लैंडसाइड से बंद हो गया है जिसके चलते लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं, मार्ग बंद होने की सूचना कुछ लोगों को नहीं थी, जिन्होंने अपनी जान को जोखिम में डालते हुए लैंडस्लाइड की जगह से बाइक को कंधे पर उठाकर करीब 50 मीटर की दूरी तय की. हालांकि काफी लैंडस्लाइड होने से खतरा बढ़ गया था, लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग को इसकी चिंता नहीं है. इस मार्ग पर दो पंचायतें हैं जहां से हर रोज सैकड़ों लोग इसी मार्ग से होकर गुजरते हैं, लेकिन मार्ग बंद होने से लोगों की आवाजाही पर ब्रेक लग गई है.