चंबा: हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय आज एक दिवसीय दौरे पर चंबा जिला पहुंचे जहां सबसे पहले उन्हें सर्किट हाउस में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद भूरी सिंह संग्रहालय में हाल ही में पंचायत चुनाव जीत कर आए प्रतिनिधियों के साथ संवाद किया.
राज्यपाल ने जीते हुए प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विजन के साथ आगे बढ़ें और अपने अपने क्षेत्र का विकास करवाने में अहम भूमिका निभाएं. इसके बाद राज्यपाल ने भूरी सिंह संग्रहालय में चंबा के रियासत काल के दौरान राजाओं से संबंधित कलाकृतियों को करीब से निहारा.
राज्यपाल चंबा की संस्कृति व खूबसूरती से हुए प्रभावित
इसके बाद राज्यपाल ने कहा कि राज्यपाल बनने के बाद पहली बार चंबा जिला का दौरा किया है, जिसके चलते वह चंबा की संस्कृति व खूबसूरती से काफी प्रभावित हुए है. उन्होंने एशिया के दूसरे पुराने पावर प्रोजेक्ट को भी करीब से देखा जो चंबा जिला में 1908 में राजा भूरी सिंह ने स्थापित करवाया था. इसके बाद राज्यपाल ने अधिकारियों के साथ भी चंबा के विकास को लेकर चर्चा की और भविष्य में चंबा को कैसे आगे लेकर आना है इस पर विचार विमर्श गहनता के साथ हुआ.