हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा में मौसम ने बदली करवट, तापमान में आई गिरावट

हिमाचल प्रदेश मौसम विभाग ने एक बार फिर प्रदेश के पहाड़ी जिलों में 3 दिनों तक येलो अलर्ट जारी किया है, जिसके चलते हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है. हालांकि तापमान में भारी गिरावट दर्ज हुई है. चंबा में अगले 3 दिनों में भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है.

चंबा में मौसम
चंबा में मौसम

By

Published : Nov 15, 2020, 5:24 PM IST

Updated : Nov 15, 2020, 6:23 PM IST

चंबा:हिमाचल प्रदेश मौसम विभाग ने एक बार फिर प्रदेश के पहाड़ी जिलों में 3 दिनों तक येलो अलर्ट जारी किया है, जिसके चलते हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है. रविवार सुबह से ही चंबा जिला में आसमान में बादल छाए हुए हैं और ठंड ने अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया है.

सर्दी का मौसम शुरू हो गया है, लेकिन बारिश न होने के चलते अभी तक उस तरह की सर्दी का दौर देखने को नहीं मिल रहा है. मौसम बदलते ही ठंड में इजाफा दर्ज किया जा रहा है. हालांकि तापमान में भारी गिरावट दर्ज हुई है. चंबा में अगले 3 दिनों में भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है.

वीडियो रिपोर्ट.

इससे जिले के किसानों बागवानों को राहत मिलेगी. पिछले काफी दिनों से किसान-बागवान बारिश का इंतजार कर रहे है. अभी तक पहाड़ी इलाकों में किसानों बागवान ने अपनी फसलें नहीं बिजी है, जिसके चलते फसल पहले ही काफी लेट हो चुके हैं. वहीं किसानों का कहना है कि बारिश न होने से फसलें नहीं बिजी जा रही है, जिसके चलते उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

हालांकि आज सुबह से ही मौसम खराब होने के चलते किसानों को बारिश होने की उम्मीद है, जिससे वह अपनी फसलों की बिजाई कर पाएंगे. बता दें कि पिछले 3 महीनों से बारिश नहीं होने के चलते एक तरफ जहां किसान और बागवान परेशान है. वहीं दूसरी तरफ अब सर्दी जुकाम जैसी हल्की-हल्की बीमारियों से भी लोगों को दो-चार होना पड़ रहा है.

Last Updated : Nov 15, 2020, 6:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details