हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

4 दिन से लापता गाड़ी चमेरा बांध से बरामद, गाड़ी में सवार 2 लोग अभी भी लापता

खड़ामुख में चमेरा-3 बांध से एक बोलेरो गाड़ी को दुर्घटना के 4 दिन बाद बांध खाली करने पर निकाला गया. गाड़ी में 2 लोग भी सवार थे, लेकिन अभी तक जांच के दौरान उनका पता नहीं चल पाया है.

jeep recoverd from chamera 3 dam

By

Published : Sep 7, 2019, 8:35 PM IST

चंबाः भरमौर एनएच पर खड़ामुख में स्थित चमेरा 3 के बांध में गिरे वाहन को चार दिन बाद बरामद किया गया. शनिवार को बांध खाली करने के बाद को क्रेन की मदद से बाहर निकाल लिया गया. बहरहाल वाहन चालक समेत एक अन्य सवार का पता नहीं चल पाया है.

बता दें कि के खडामुख स्थित चमेरा 3 के बांध में एक बोलेरो गाड़ी दो लोगों के समेत गिरने की आशंका जताई गई थी. बांध से सटी सड़क में वाहन से गिरा कुछ सामान भी मिलने के कारण डीएसपी अजय कुमार ने मौके पर पहुंच कर बांध खाली करने के आदेश दिए थे. जिसके बाद क्रेन की मदद से गाड़ी को बांध से बाहर निकाला गया.

वीडियो

4 सिंतबर को रजेरा से एक बोलेरो गाड़ी सवारियां लेकर भरमौर गई थी. मालिक के मुताबिक गाड़ी को लेकर ड्राइवर विनोद कुमार एक अन्य व्यक्ति भगवान दास के साथ गया था. उसी दिन रात को ड्राइवर ने बताया था कि वह भरमौर से लौट आया है. उसके बाद ड्राइवर से संपर्क नहीं हो पाया.वाहन मालिक ने खुद घटनास्थल पर मिले सामान की शिनाख्त डीएसपी के समक्ष की थी. लिहाजा बांध खाली करने के बाद बांध में वाहन दिखाई दिया और बांध से बाहर निकाला गया.

शनिवार को एडीएम भरमौर पीपी सिंह, एसडीएम मनीष सोनी और थाना प्रभारी नितिन चौहान भी मौके पर सर्च ऑपरेशन का जायजा लिया और पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

ये भी पढे़ंः बेहद रोचक है फुलाइच मेले की परंपरा, इष्ट देव को अर्पित किया जाता है 13 हजार फीट की ऊंचाई में खिलने वाला ब्रह्म कमल

ABOUT THE AUTHOR

...view details