चंबा: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला में सीमेंट प्लांट की योजना लगातार राजनीति का शिकार होती रही है. चाहे कोई भी राजनीतिक पार्टी जब जब इन्हें मौका मिलता है, तो वह लोगों को सीमेंट प्लांट में देने के लुभावने सपने दिखाने का काम करती आ रही हैं.
यही कारण है कि पिछले 50 सालों से चंबा के युवाओं को सीमेंट का उद्योग शुरू की जाने की बात कही जाती रही है. चंबा जिला के दौरे पर आए हिमाचल प्रदेश के मौजूदा उद्योग मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर ने एक बार फिर कहा कि चंबा में सीमेंट का कारखाना लगाने के लिए हमने कई बार प्रयास किए, लेकिन कुछ कमियों की वजह से यह नहीं हो पाया है.
हालांकि जयराम सरकार का यह प्रयास है कि चंबा जिला में कोई बड़ा उद्योग खोला जाए, जिससे यहां के युवाओं को रोजगार मिल सके. उद्योग मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर ने समीक्षा बैठक के बाद पत्रकार वार्ता में कहा कि इससे पहले भी चंबा जिला में सीमेंट उद्योग खोलने को लेकर कई कंपनियों से बात की है. फिर भी बातचीत सिरे नहीं चढ़ सकी.