हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा में अवैध रेहड़ी फड़ी वालों पर पुलिस ने कसा शिकंजा, 25 चालान काटे - 25 फड़ी धारकों

हिमाचल प्रदेश पुलिस ने अवैध रूप से व्यापारिक गतिविधियों को अंजाम देने वाले 25 फड़ी धारकों को चालान किए और चौगान से उनकी दुकानों को हटवा दिया.

अवैध 25 फड़ी धारकों के काटे चालान

By

Published : Oct 8, 2019, 11:13 PM IST

चंबा: जिला के चौगान नंबर दो में बिना अनुमति व्यापारिक गतिविधियां करने वाले व्यापारियों पर पुलिस ने शिकंजा कसा है. हिमाचल प्रदेश पुलिस ने अवैध रूप से व्यापारिक गतिविधियों को अंजाम देने वाले 25 रेहड़ी फड़ी धारकों को चालान किए और चौगान से उनकी दुकानों को हटवा दिया.

इसके अतिरिक्त चंबा बाजार में भी पुलिस ने अवैध रूप से सड़क पर रेहड़ी-फड़ी सजाकर डेरा जमाने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की है. पुलिसकर्मियों ने रेहड़ी धारकों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में यदि उन्होंने अवैध रुप से रेहड़ी सजाई तो उनके विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी.

गौर रहे कि दुकानदारों और रेहड़ी-फड़ी वालों के अतिक्रमण से शहर की सड़कें सिकुड़ने से लोगों की आवाजाही प्रभावित हो रही हैं. त्योहार के सीजन में यह समस्या और भी विकराल हो जाती है.

रेहड़ी वालों के अतिक्रमण से सिकुड़ी सड़कों पर कई लोग वाहनों की टक्कर से घायल होकर उपचार के लिए अस्पताल भी पहुंच चुके हैं. बहरहाल, पुलिस की इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया है.

ये भी पढ़ें: ऊना में RSS ने धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस, शस्त्र पूजन के साथ किया पथ संचलन

ABOUT THE AUTHOR

...view details