चंबा: जिला के चौगान नंबर दो में बिना अनुमति व्यापारिक गतिविधियां करने वाले व्यापारियों पर पुलिस ने शिकंजा कसा है. हिमाचल प्रदेश पुलिस ने अवैध रूप से व्यापारिक गतिविधियों को अंजाम देने वाले 25 रेहड़ी फड़ी धारकों को चालान किए और चौगान से उनकी दुकानों को हटवा दिया.
इसके अतिरिक्त चंबा बाजार में भी पुलिस ने अवैध रूप से सड़क पर रेहड़ी-फड़ी सजाकर डेरा जमाने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की है. पुलिसकर्मियों ने रेहड़ी धारकों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में यदि उन्होंने अवैध रुप से रेहड़ी सजाई तो उनके विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी.