हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मणिमहेश यात्रा के लिए 2 दिन में भरी गई 182 उड्डानें, लगभग 1200 श्रद्धालुओं ने की हवाई यात्रा

मणिमहेश यात्रा के लिए 1200 श्रद्धालुओं ने उठाया हैली-टैक्सी का लाभ. भरमौर से गौरीकुंड तक का आने-जाने का किराया 5500 रुपए तय किया गया है. मौसम खराब होने और धुंध के चलते बीच-बीच में हैली-टैक्सी की सेवा भी बाधित हो जाती है.

manimahesh yatra

By

Published : Aug 30, 2019, 12:02 AM IST

चंबाः उतरी भारत की सुप्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा के लिए हैली-टैक्सी सेवा आरंभ होने के बाद करीब 1200 से अधिक यात्रियों ने भगवान भोले नाथ के दरबार में हाजिरी लगाकर डल झील में आस्था की डुबकी लगाई है. दो दिनों के भीतर भरमौर से गौरीकुंड के लिए आने-जाने के लिए 200 से अधिक उड्डानें हुई है.

मौसम खराब होने और धुंध के चलते गुरूवार को तीन बजे के बाद हवाई यात्रा नहीं हो पाई. बहरहाल हैली टेक्सी सेवा के शुरू होने से मणिमहेश डल झील तक पहुंचने के लिए कई यात्रियों की राह आसान होगी.

जानकारी के अनुसार गुरूवार को भरमौर से गौरीकुंड आने-जाने की के लिए करीब 96 उड़ानें हुईं और दोनों तरफ कुल 521 यात्रियों ने सफर किया. वहीं, बुधवार को पहले दिन कुल 136 उड़ानें हुई और इनमें 600 से अधिक यात्रियों ने हवाई सेवा का लाभ लिया. गुरूवार को सुबह से ही भरमौर से गौरीकुंड के लिए हवाई सेवाओं का दौर आरंभ हो गया था. इस दौरान करीब तीन बजे के बीच गौरीकुंड की तरफ खराब मौसम और धुंध छाने के चलते यहां पर हवाई सेवा बंद करनी पड़ी.

ये भी पढे़ं -खबर का असर: हिमाचल के युवाओं के लिए अच्छी खबर, बिलासपुर में तैराकी की बारीकियां सीखेंगे युवा

मणिमहेश न्यास के सदस्य सचिव एवं एसडीएम भरमौर मनीष सोनी ने बताया कि हेली टेक्सी सेवा शुरू होने से यात्रियों को लाभ मिल रहा है. यात्रियों को पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर काउंटर में ही टिकटों की व्यवस्था है. भरमौर से गौरीकुंड तक का आने-जाने का किराया 5500 रुपए तय किया है.

ये भी पढे़ं -कांग्रेस बोली- '... धंधे सारे बंद हो गए, ये है मोदी का कमाल'

ABOUT THE AUTHOR

...view details