हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पांगी घाटी में भारी हिमपात, लोगों की बढ़ी मुश्किलें - पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह का कहना है कि गुरुवार को हुई बर्फबारी से तापमान में भारी गिरावट आई है. प्रदेश में 30 नवंबर से 4 दिसम्बर तक मौसम साफ बना रहेगा और धूप खिलने की भी संभावना है जिससे लोगों को ठंड से राहत मिल सकती है.

Heavy snow in Pangi Valley
पांगी घाटी में भारी हिमपात, लोगों की बढ़ी मुश्किलें

By

Published : Nov 29, 2019, 3:05 PM IST

चंबा: हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में दो दिनों से मौसम खराब चल रहा है. पहाड़ी इलाकों में लगातार बर्फबारी का क्रम जारी होने से लोगो की मुश्किलें बढती जा रही है, ऐसे में चंबा जिला के जनजातीय क्षेत्र पांगी घाटी के लोगों का सम्पर्क जिला मुख्यालय से कट गया है.

पांगी के लोगों को बर्फबारी के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लगातार बर्फबारी से लोग अपने घरों में रहने को मजबूर हो गए है. घाटी से आने जाने वाले वाहनों के पहिए भी थम गए है. पांगी मुख्यालय किलाड़ में करीब एक फिट से ऊपर बर्फबारी होने से बसें अपने स्थानों पर खड़ी है.

वीडियो.

ये भी पढ़ें: सेब के लिए वरदान बनी बर्फबारी, किसानों के खिले चेहरे

विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह का कहना है कि गुरुवार को हुई बर्फबारी से तापमान में भारी गिरावट आई है. प्रदेश में 30 नवंबर से 4 दिसम्बर तक मौसम साफ बना रहेगा और धूप खिलने की भी संभावना है जिससे लोगों को ठंड से राहत मिल सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details