चंबा: जिला चंबा के पहाड़ी इलाकों में हिमपात होने से डलहौजी में शीतलहर का दौर शुरू हो गया है. अक्टूबर महीने में ही पहाड़ी इलाकों में आठ इंच तक ताज़ा हिमपात होने से डलहौजी में ठडं ने लोगों की मुश्किलें बढ़ाना शुरु कर दिया है.
ऐसे में डलहौजी घूमने आए पर्यटकों को भी गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ा. बहारी राज्यों के पर्यटकों ने डलहौजी में गर्म कपडे खरीद कर पहने और ठंड में राहत की सांस ली.