हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा में अवैध खनन पर विभाग ने कसा शिकंजा, खनन माफिया में हड़कंप

प्रशासन के आदेशों के बाद सुंडला, कोटी और कंदला में अवैध खनन माफिया पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इन सड़कों के माध्यम से खनन माफिया सुंडला नदी किनारे अवैध खनन करता था. मामले की सूचना मिलते ही प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई के लिए संयुक्त टीम को आदेश दे दिए. इसके बाद अवैध सड़कों को बंद करवा दिया गया है.

department action against illegal mining in Chamba
चंबा में अवैध खनन के खिलाफ विभाग की बड़ी कार्रवाई

By

Published : Mar 22, 2021, 10:07 PM IST

चंबाः प्रशासन के आदेशों के बाद सुंडला, कोटी और कंदला में अवैध खनन माफिया पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. विभाग की संयुक्त टीम ने नदी और खड्डों के तट की ओर जाने वाली सड़कों को बंद करवा दिया है. सोमवार को टीम ने पांच अवैध सड़कें बंद करवाईं. इनमें तीन सुंडला सहित कोटी और कंदला की एक-एक अवैध सड़क शामिल हैं.

सुंडला नदी किनारे चल रहा अवैध खनन

इन सड़कों के माध्यम से खनन माफिया सुंडला नदी किनारे अवैध खनन करता था. मामले की सूचना मिलते ही प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई के लिए संयुक्त टीम को आदेश दे दिए हैं. इसके बाद अवैध सड़कों को बंद करवा दिया गया है. अवैध सड़कें बंद होने के बाद अब क्षेत्र के खनन माफिया में हड़कंप मच गया है. वन विभाग, खनन, राजस्व और लोक निर्माण विभाग की टीम ने शनिवार को निरीक्षण किया. सड़कों को जेसीबी से बंद करवा दिया.

पढ़ेंः1 साल के बाद गेयटी में देखने को मिली हिमाचली नृत्य की झलक, लोक वाद्य यंत्रों की धुन से गूंजा थियेटर

संयुक्त टीम ने की कार्रवाई

गौरतलब है कि क्षेत्र में अवैध खनन जोरों पर चल रहा था. प्रशासन को सूचना मिलने के बाद इस मामले में त्वरित कार्रवाई की गई. खनन अधिकारी ज्योति पुरी ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि प्रशासन के आदेशों के बाद संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की है. उन्होंने कहा कि अवैध खनन को रोकने के लिए विभाग हर संभव प्रयास कर रहा है.

पढे़ं-हिमाचल में BJP के सभी निगम और बोर्ड के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के कार्यों की होगी समीक्षा: अविनाश राय खन्ना

ABOUT THE AUTHOR

...view details