चंबाः प्रशासन के आदेशों के बाद सुंडला, कोटी और कंदला में अवैध खनन माफिया पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. विभाग की संयुक्त टीम ने नदी और खड्डों के तट की ओर जाने वाली सड़कों को बंद करवा दिया है. सोमवार को टीम ने पांच अवैध सड़कें बंद करवाईं. इनमें तीन सुंडला सहित कोटी और कंदला की एक-एक अवैध सड़क शामिल हैं.
सुंडला नदी किनारे चल रहा अवैध खनन
इन सड़कों के माध्यम से खनन माफिया सुंडला नदी किनारे अवैध खनन करता था. मामले की सूचना मिलते ही प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई के लिए संयुक्त टीम को आदेश दे दिए हैं. इसके बाद अवैध सड़कों को बंद करवा दिया गया है. अवैध सड़कें बंद होने के बाद अब क्षेत्र के खनन माफिया में हड़कंप मच गया है. वन विभाग, खनन, राजस्व और लोक निर्माण विभाग की टीम ने शनिवार को निरीक्षण किया. सड़कों को जेसीबी से बंद करवा दिया.