चंबा: जिला में गैर कानूनी तरीके से चलाए जा रहे स्विमिंग पूलों पर कार्रवाई होगी. बिना पंजीकरण के चल रहे स्विमिंग पूल को कांटेदार तार से बाड़ लगाकर इन्हें बंद करने के आदेश जारी किए हैं. मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त विवेक भाटिया ने जिला खेल अधिकारी को उपरोक्त आदेश जारी किए हैं.
DC चंबा ने अधिकारियों के साथ की बैठक. उपायुक्त ने जिला खेल अधिकारी को इसकी सूचना जल्द उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए और यह भी कहा कि स्विमिंग पूल चलाने वालों से यह शपथ पत्र प्राप्त करें कि किसी भी अप्रिय घटना के लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे. जानकारी के अनुसार उपायुक्त चंबा विवेक भाटिया की अध्यक्षता में सोमवार को मीटिंग का आयोजन किया गया. इस बैठक में सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई.
DC चंबा ने अधिकारियों के साथ की बैठक. उपायुक्त ने सभी विभागों से आह्वान करते हुए कहा कि जिले में विकास कार्यों को और अधिक तीव्र गति से आगे ले जाने के लिए तत्परता से कार्य करें, ताकि आम जनमानस को सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास योजनाओं का समयबद्ध व सुगमता से लाभ पहुंच सके.इस अवसर पर उपायुक्त ने लोक निर्माण विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि कटोरी बंगला से चंबा तक शेष बचे ब्लैक स्पॉट को जल्द दुरुस्त किया जाए और इन ब्लैक स्पॉट्स पर क्रैश बैरियर के साथ-साथ पौधारोपण का कार्य भी किया जाए ताकि संभावित दुर्घटनाओं पर अकुंश लगाया जा सके.
DC चंबा ने अधिकारियों के साथ की बैठक. उन्होंने ऐतिहासिक मिंजर मेले के दौरान सभी विभागों को स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश देते हुए कहा कि इस विषय पर कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उपायुक्त ने सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने व स्वच्छ पेयजल की अग्रिम व सम्पूर्ण उपलब्धता सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए.