चंबा: चुराह विधानसभा क्षेत्र में कस्तूरबा गांधी कन्या विद्यालय और छात्रावास को 12वीं तक अपग्रेड कर दिया गया है. इसके साथ ही विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने छात्रावास के नए भवन का शिलान्यास किया. करीब 85 लाख रुपये की लागत से अगले छह महीने में यह भवन बनकर तैयार होगा.
कस्तूरबा गांधी कन्या विद्यालय के छात्रावास में करीब 100 गरीब परिवारों और अनुसूचित जनजाति की बेटियों को मेरिट बेस पर दाखिला दिया जाता है, लेकिन अब सरकार छात्राओं का 12वीं तक की शिक्षा हासिल करने का सपना भी पूरा करेगी.
विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज का कहना है कि चुराह में कस्तूरबा गांधी छात्रवास का शिलन्यास किया गया है. जिसमें 85 लाख रुपए खर्च होंगे और छात्रवास को अपग्रेड किया गया है. जहां अब बेटियों को 12वीं तक पढ़ाई करने का मौका मिलेगा.