हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मवेशियों को ले जाते उफनते नाले की चपेट में आई दंपत्ति, पत्नी बही, पति को लोगों ने बचाया

चंबा में पति-पत्नी मवेशियों को नाले से आर पार करवा रहे थे कि तभी अचानक पत्नी नाले के तेज बहाव के कारण बह गई. पति ने भी नाले में कूद कर जान बचाने की कोशिश की लेकिन असफल रहा.

swept away in flood

By

Published : Aug 18, 2019, 6:57 PM IST

चंबाः जिले के उपमंडल भरमौर में उफनते नाले की चपेट में आने से एक महिला बह गई. जानकारी के अनुसार मवेशियों को ले जाते हुए ये हादसा हुआ है. हादसे में दंपत्ति नाले के बहाव में बह गए थे, पत्नी की मौत हो गई है जबकि पति को लोगों ने बचा लिया है.

बताया जा रहा है कि नाला पार करते हुए दंपत्ति बहाव के तेज बहाव में फंस गए थे. स्थानीय लोगों ने हरि सिंह को नाले के बीच में पकड़ कर जान बचा ली, लेकिन महिला की जान नहीं बच पाई.

मृत महिला की पहचान वीना देवी पत्नी हरि सिंह अगासन गांव उपमंडल भरमौर के रूप में हुई है. पंचायत प्रधान दुनी चंद ने बताया कि घटना की जानकारी पुलिस और राजस्व विभाग को दे दी है. बहरहाल प्रशासन की टीम मौके की ओर रवाना हो गई हैं.

ये भी पढे़ें -नशे के खिलाफ सोलन पुलिस की सर्जीकल स्ट्राइक, चिट्टे के मामले में 35 छात्र पहुंचाए थाने

बता दें कि प्रदेश में हो रही लगातार भारी बारिश के कारण अभी तक 18 लोग हादसों में अपनी जान गवां चुके हैं. प्रदेश में करीब 490 करोड़ का नुकसान हुआ है. भारी बारिश के कारण प्रदेश का हर जिला प्रभावित हुआ है.

ये भी पढे़ें -स्कूली बच्चों की मारपीट का वीडियो हुआ वायरल, अकेले लड़के पर 4-5 लड़कों ने की लात-घूसों की बारिश

ABOUT THE AUTHOR

...view details