चंबा:प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री गृहणी सुविधा योजना के तहत लाभार्थी परिवारों को गैस कनेक्शन बांटे जा रहे हैं. इस योजना के तहत अभी तक पांच उप मंडलों में अभी तक 32 हजार अधिक गैस कनेक्शन दिए गए हैं. डीएफसी अरविंद कुमार ने बताया पात्र परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन देने का काम किया गया है.
चंबा में मुख्यमंत्री गृहणी सुविधा योजना ने दी धुएं से आजादी, बांटे 32 हजार गैस कनेक्शन
चंबा जिले में मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत 32 हजार से ज्यादा गैस कनेक्शन दिए गए है.अधिकारियों का दावा है कि लगातार यह काम किया जा रहा है.
चंबा में 32 हजार दिए गए गैस कनेक्शन
अरविंद कुमार ने कहा कि हमारा प्रयास है कि समाज के हर वर्ग को मुख्यमंत्री गृहणी सुविधा योजना का लाभ मिल सकें. इसके लिए खाद्य आपूर्ति विभाग लगातार काम कर रहा है. वहीं, दूसरी और अरविंद कुमार का कहना है कि हमने मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत जिले के 32 हजार से अधिक परिवारों को इस योजना का लाभ दिया है. आगे भी प्रयास किया जा रहा है . हमारी टीम लगातार हर गरीब के घर तक गैस कनेक्शन पहुंचाने का काम कर रही है.