शिमला: शहर में पार्किंग की समस्या को दूर करने के लिए येलो लाइन पार्किंग का मामला नगर निगम की लापरवाही की वजह से लटक गया है. दरअसल नगर निगम ने जल्द बाजी में आधी-अधूरी फाइल बनाकर उपायुक्त को भेजी थी, जिसे डीसी ने लौटा दिया है.
जिला प्रशासन ने येलो लाइन के लिए एक कमेटी का गठन किया था, जिसमें पुलिस, लोक निर्माण विभाग, नगर निगम और एसडीएम को शामिल किया गया था. टीम को संयुक्त तौर पर येलो लाइन के लिए मौके का मुआयना करना था और एक संयुक्त रिपोर्ट तैयार करनी थी, लेकिन नगर निगम ने इसे दरकिनार कर केवल अपनी रिपोर्ट ही भेजी. शहर में सील्ड रोड पर बिना परमिट गाड़ियों के जाने पर भी प्रतिबंध है. साथ ही नगर निगम ने इन सडकों पर येलो लाइन पार्किंग बनाने का प्रस्ताव भी तैयार किया, जिसे जिला प्रसाशन ने खारिज कर दिया है.