शिमला: आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हिमाचल बीजेपी अपने स्तर पर तैयारियों को धार देने में जुटी हुई है. प्रदेश बीजेपी के महामंत्री एवं चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक चंद्र मोहन ठाकुर ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी प्रत्याशियों के नामाकंन से पूर्व 21 अप्रैल 2019 को प्रदेश भर में 7723 बूथों पर बैठकों का आयोजन करेगी.
इसमें हर बूथ पर अनुसूचित जाति के दस सदस्यों समेत हर वर्ग और समुदाय के युवा शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा चलाए गए चुनाव प्रचार अभियान की कड़ी का ही यह एक हिस्सा है. उन्होंने कहा कि इससे पूर्व पार्टी पूरे प्रदेश भर के सभी मंडलों पर कार्यशालाएं आयोजित कर चुकी है. चुनाव प्रचार अभियान के तहत 'मेरा परिवार-भाजपा परिवार' मोर्चों के सम्मेलन और नुक्कड़ सभाएं भी आयोजित कर चुकी है.
चंद्र मोहन ठाकुर ने कहा कि भाजपा के चुनाव प्रचार अभियान ने रफ्तार पकड़ रखी है और चारों लोकसभा सीटों पर विजयी होने के लक्ष्य को लेकर कार्यकर्ताओं में पूरा जोश है. भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता चुनाव प्रचार में पूरी ईमानदारी व कड़ी मेहनत के साथ निष्ठापूर्वक कार्य कर रहा है, जो भाजपा के लिए शुभ संकेत है.