हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिलासपुर पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, 194.68 ग्राम चिट्टे साथ धरा युवक

सुरक्षा शाखा की टीम ने राष्ट्रीय उच्च मार्ग चंडीगढ़ मनाली पर नालियां गांव के समीप नाका लगा रखा था. इसी दौरान कीरतपुर की तरफ से एक व्यक्ति पैदल चला आ रहा था. जैसे ही इस व्यक्ति की नजर पुलिस पर पड़ी युवक ने भागने की कोशिश की, लेकिन भागते-भागते युवक सड़क पर गिर पड़ा. युवक के गिरते ही इस के हाथ से एक पैकट सड़क पर गिर गया. पुलिस की टीम ने उक्त व्यक्ति को वहीं सड़क पर पकड़ लिया और युवक की तलाशी ली. तलाशी में पैकट से 194.68 चिट्टा बरामद किया.

बिलासपुर चिट्टा न्यूज, bilaspur chitta news
पुलिस की गिरफ्त में युवक

By

Published : Jun 10, 2020, 5:00 PM IST

बिलासपुर: जिला बिलासपुर की सुरक्षा शाखा टीम ने स्वारघाट के समीप नालियां नामक स्थान पर चिट्टे की अब तक की सबसे बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है. मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षा शाखा की टीम ने राष्ट्रीय उच्च मार्ग चंडीगढ़ मनाली पर नालियां गांव के समीप नाका लगा रखा था.

इसी दौरान कीरतपुर की तरफ से एक व्यक्ति पैदल चला आ रहा था. जैसे ही इस व्यक्ति की नजर पुलिस पर पड़ी युवक ने भागने की कोशिश की, लेकिन भागते-भागते युवक सड़क पर गिर पड़ा. युवक के गिरते ही इस के हाथ से एक पैकट सड़क पर गिर गया. पुलिस की टीम ने उक्त व्यक्ति को वहीं सड़क पर पकड़ लिया और युवक की तलाशी ली. तलाशी में पैकट से 194.68 चिट्टा बरामद किया.

पुलिस की गिरफ्त में युवक

गौरतलब हो कि जिला बिलासपुर की सुरक्षा शाखा की टीम ने चिट्टे की सबसे बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है. पुलिस की इस सुरक्षा शाखा ने इस मामले में रणधीर कुमार (35) निवासी गांव व डाकघर अमरपुर जिला बेगूसराय बिहार को हिरासत में ले कर पुलिस थाना स्वारघाट के सुपुर्द कर दिया है.

वीडियो.

पुलिस ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. डीएसपी संजय शर्मा ने बताया कि जिला बिलासपुर में दो अलग-अलग जगह पर नशे की खेप पकड़ी गई इसी के चलते आगे भी यह अभियान जारी रहेगा क्योंकि इस साल सबसे ज्यादा खेप पकड़ी गई है.

ये भी पढ़ें-सिरमौर में कोरोना के 2 नए मामले, जिला में संक्रमितों का कुल आंकड़ा हुआ 22

ABOUT THE AUTHOR

...view details