हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनेगी बिलासपुर की गोबिंद सागर झील, यहां बनेगा लेक फ्रंट

बिलासपुर की गोबिंद सागर झील के किनारे जल्द ही एक वाटर लेक फ्रंट बनेगा. इसके अलावा फोरलेन पर मंडी भराड़ी पुल के पास की जगह को भी पर्यटन लिहाज से विकसित किया जाएगा. इस संदर्भ में योजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

गोबिंद सागर झील
गोबिंद सागर झील

By

Published : Feb 1, 2023, 10:16 AM IST

बिलासपुर:बिलासपुर की गोबिंद सागर झील में जलमग्र मंदिरों की पुन: स्थापना के अलावा झील किनारे एक बड़ा वाटर फ्रंट तैयार कर पर्यटन आकर्षण को बढ़ावा दिया जाएगा. फोरलेन पर मंडी भराड़ी पुल के पास की जगह को भी पर्यटन लिहाज से विकसित किया जाएगा. इस संदर्भ में योजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है. वहीं, स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण को लेकर भी गंभीरता से प्रयास किए जाएंगे.

बिलासपुर की नवनियुक्त अतिरिक्त जिला उपायुक्त निधि पटेल ने ये बातें मंगलवार को अपना कार्यभार संभालने के बाद कही. उन्होंने बताया कि शहर में पर्यटन विकास के साथ साथ स्वच्छता पर विशेष ध्यान केंद्रीत किया जाएगा. यदि वातावरण साफ सुथरा रहेगा तो विभिन्न प्रकार की बीमारियों से भी बचाव रहेगा. इसलिए इस दिशा में उचित कदम उठाए जाएंगे. इसके साथ ही गोबिंद सागर झील किनारे एक वाटर फ्रंट तैयार किया जाएगा, जो कि पर्यटन आकर्षण का केंद्र रहेगा.

इस प्रोजेक्ट को लेकर उपायुक्त से भी चर्चा हुई है. जल्द ही उपयुक्त जगह का चयन कर आगे की कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि शहरी व ग्रामीण इलाकों में विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी. 2018 बैच की आईएएस अधिकारी निधि पटेल ने हाल ही में बिलासपुर में बतौर एडीसी कार्यभार संभाला है. इससे पहले वह जिला ऊना में बतौर एसडीएम कार्यरत थीं. बिलासपुर में यह उनकी दूसरी पोस्टिंग है.

उन्होंने बताया कि उनके कार्यालय में जो भी लोग अपनी समस्याएं लेकर आएंगे, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाएगा. साथ ही जनशिकायतों का निपटारा भी समयबद्ध किया जाएगा. उन्होंने कहा कि उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय के मार्गदर्शन में कार्य किया जाएगा. उन्होंने कहा कि एम्स जैसा सबसे बड़ा स्वास्थ्य संस्थान यहां है, जिससे जिले की आर्थिकी को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने बताया कि जिले के सुनियोजित विकास के लिए नई-नई योजनाओं को क्रियाविंत किया जाएगा.

राज्यस्तरीय नलवाड़ी मेले को बनाया जाएगा रोचक:एडीसी निधि पटेल ने बताया कि आगामी मार्च माह में बिलासपुर के लुहणू मैदान में आयोजित किए जाने वाले राज्यस्तरीय नलवाड़ी मेले को लेकर भी तैयारियां चल रही हैं. मेले को अधिक आकर्षक और रोचक बनाने के लिए कार्ययोजना बनाई जाएगी. जल्द ही मेले के सफल आयोजन को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में बैठक होगी. जिसमें मेले के सफल आयोजन को लेकर रूपरेखा तैयार की जाएगी. कोशिश की जाएगी कि इस बार मेले में नई-नई चीजें इंटरड्यूज की जाएं ताकि लोग लुत्फ उठा सकें.

ये भी पढे़ं:CBI Raid in Himachal: पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में CBI की देशभर में दबिश, कई अहम दस्तावेज बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details