बिलासपुर:बिलासपुर की गोबिंद सागर झील में जलमग्र मंदिरों की पुन: स्थापना के अलावा झील किनारे एक बड़ा वाटर फ्रंट तैयार कर पर्यटन आकर्षण को बढ़ावा दिया जाएगा. फोरलेन पर मंडी भराड़ी पुल के पास की जगह को भी पर्यटन लिहाज से विकसित किया जाएगा. इस संदर्भ में योजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है. वहीं, स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण को लेकर भी गंभीरता से प्रयास किए जाएंगे.
बिलासपुर की नवनियुक्त अतिरिक्त जिला उपायुक्त निधि पटेल ने ये बातें मंगलवार को अपना कार्यभार संभालने के बाद कही. उन्होंने बताया कि शहर में पर्यटन विकास के साथ साथ स्वच्छता पर विशेष ध्यान केंद्रीत किया जाएगा. यदि वातावरण साफ सुथरा रहेगा तो विभिन्न प्रकार की बीमारियों से भी बचाव रहेगा. इसलिए इस दिशा में उचित कदम उठाए जाएंगे. इसके साथ ही गोबिंद सागर झील किनारे एक वाटर फ्रंट तैयार किया जाएगा, जो कि पर्यटन आकर्षण का केंद्र रहेगा.
इस प्रोजेक्ट को लेकर उपायुक्त से भी चर्चा हुई है. जल्द ही उपयुक्त जगह का चयन कर आगे की कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि शहरी व ग्रामीण इलाकों में विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी. 2018 बैच की आईएएस अधिकारी निधि पटेल ने हाल ही में बिलासपुर में बतौर एडीसी कार्यभार संभाला है. इससे पहले वह जिला ऊना में बतौर एसडीएम कार्यरत थीं. बिलासपुर में यह उनकी दूसरी पोस्टिंग है.