- कोविड से लड़ाई में पंचायतों की बड़ी भूमिका, सीएम बोले- होम आइसोलेशन वालों का ख्याल रखें पंचायत प्रतिनिधि
बुधवार को वीडियो पंचायत प्रतिनिधियों से वर्चुअल संवाद में सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि पंचायत के जरिए होम आइसोलेशन वाले लोगों का ध्यान अच्छे से रखा जा सकता है. जयराम ठाकुर ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं को राज्य के बाहर से गांवों में आ रहे लोगों पर कड़ी निगरानी रखनी चाहिए ताकि उन्हें होम क्वारंटीन में रहने के लिए प्रेरित किया जा सकें. उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले लोगों और ऐसे समारोह जिनमें अधिक संख्या में लोगों के इकट्ठे होने की संभावना हो, उसके बारे में जिला प्रशासन को भी अवश्य सूचना दी जानी चाहिए.
- अब एक दिन में केवल 50 लोगों को ही मिलेगा राशन, लोगों को मिली 3 घंटे की छूट
प्रदेश सरकार ने देश में लगातार कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के देखते हुए देश में कोरोना कर्फ्यू का एलान किया है. इस कर्फ्यू में कुछ नए नियम भी बनाए गए हैं. जिसमें राशन डिपो में भी लोगों की संख्या तय की जा रही है. बता दें कि इस कर्फ्यू से लोगों को केवल 3 घंटे की ही छूट दी गई है. जिसमें से केवल 50 लोगों को ही राशन मिलेगा. यह राशन मशीनों के माध्यम से मशीनों को सैनिटाइज करके दिया जा रहा है.
- कोरोना कर्फ्यू का छठा दिन, पहाड़ों की रानी में पसरा सन्नाटा
कर्फ्यू के बीच शिमला पुलिस चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए हुए हैं. बेवजह इधर-उधर घूमने वाले लोगों को पुलिस समझा रही है. कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है. बीते 3 दिनों में अब तक 146 लोगों के चालान किए जा चुके हैं.
- कोरोना ने बदली हिमाचल पुलिस की कार्यशैली, जरूरी मामलों में ही सलाखों के पीछे भेजे जा रहे अपराधी
आम इंसान से लेकर खास तक, सभी पर कोरोना का असर देखने को मिला है. हिमाचल में पुलिसकर्मी लगातार फ्रंट लाइन पर खड़े होकर काम कर रहे हैं. कोरोना की वजह से पुलिस 7 साल के नीचे सजा वाले अपराध में शामिल लोगों को सिर्फ हिदायत और बॉन्ड भरवाकर छोड़ रही है.
- हिमाचल में कोरोना से एक दिन में रिकॉर्ड 64 लोगों की मौत, 4977 नए मामले आए सामने
मंगलवार को हिमाचल में एक दिन में 64 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में आज कोरोना के 4,977 नए मामले सामने आए हैं. अब तक प्रदेश में 1,02,499 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं.
- संकट में हैं तो न हों परेशान! इस नंबर पर करें कॉल...पुलिस करेगी आपकी मदद