बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी के दरबार में दर्शकों का आना जारी है. मंगलवार को चौथे नवरात्रि में भी बड़ी संख्या में भक्तों में माता के दरबार में शीश नवाया. पिछले तीन नवरात्रि के दौरान लगभग 30 हजार से जयदा श्रद्धालुओं ने माताजी के दर्शन किए. माता की पूजा कर भक्तों ने अपने घर परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामना की.
नवरत्रि में पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली और अन्य प्रदेशों से काफी संख्या में श्रद्धालु माता के दरबार में नवरात्रि पूजन के लिए पहुंच रहे हैं. हालांकि नवरात्रि के दौरान पूजा पाठ, हवन यज्ञस, नारियल चढ़ाने पर पूर्ण प्रतिबन्ध है. इसके अलावा माता का लंगर भी बंद है. फिर भी श्रद्धालु मां की एक झलक पाने के लिए मां के दरबार में पहुंच रहे हैं. साथ ही नवरात्रि के पावन अवसर पर माता का शुभ आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं.
नवरात्रि में प्रशासन और मंदिर न्यास द्वारा श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जहां पर श्रद्धालुओं की सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. वहीं, मंदिर को समय-समय पर सेनिटाइज भी किया जा रहा है.