बिलासपुर: कोविड-19 के चलते स्वास्थ्य विभाग प्रतिदिन लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए नए प्लान तैयार कर रहा है. क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में स्वास्थ्य विभाग सेकेंडरी क्वारंटाइन सेंटर खोलने जा रहा है. इस सेंटर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों को रखा जाएगा.
वहीं, अगर मरीज की हालात गंभीर हो जाती है तो उसे मंडी नेरचैक मेडिकल कॉलेज में भेजा जाएगा. यदि किसी कोरोना पॉजिटिव मरीज में सामान्य लक्षण पाए जाते हैं तो उसका इलाज बिलासपुर अस्पताल में ही किया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इसके लिए जल्द ही वार्ड तैयार कर लिया जाएगा और इस सेंटर को शुरू कर दिया जाएगा. वहीं, इस सेंटर में स्टाफ भी विशेषज्ञों का रखा जाएगा. जिन्हें कोरोना वायरस के चलते पहले से ही ट्रेंनिंग दी गई हो.