हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिलासपुर अस्पताल में बनेगा सेकेंडरी क्वारंटाइन सेंटर, रखे जाएंगे सामान्य लक्षणों वाले कोरोना पॉजिटिव मरीज

अगर मरीज की हालात गंभीर हो जाती है तो उसे मंडी नेरचौक मेडिकल कॉलेज में भेजा जाएगा. यदि किसी कोरोना पॉजिटिव मरीज में सामान्य लक्षण पाए जाते हैं तो उसका ईलाज बिलासपुर अस्पताल में ही किया जाएगा.

Bilaspur Hospital
बिलासपुर अस्पताल

By

Published : Apr 16, 2020, 3:56 PM IST

बिलासपुर: कोविड-19 के चलते स्वास्थ्य विभाग प्रतिदिन लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए नए प्लान तैयार कर रहा है. क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में स्वास्थ्य विभाग सेकेंडरी क्वारंटाइन सेंटर खोलने जा रहा है. इस सेंटर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों को रखा जाएगा.

वहीं, अगर मरीज की हालात गंभीर हो जाती है तो उसे मंडी नेरचैक मेडिकल कॉलेज में भेजा जाएगा. यदि किसी कोरोना पॉजिटिव मरीज में सामान्य लक्षण पाए जाते हैं तो उसका इलाज बिलासपुर अस्पताल में ही किया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इसके लिए जल्द ही वार्ड तैयार कर लिया जाएगा और इस सेंटर को शुरू कर दिया जाएगा. वहीं, इस सेंटर में स्टाफ भी विशेषज्ञों का रखा जाएगा. जिन्हें कोरोना वायरस के चलते पहले से ही ट्रेंनिंग दी गई हो.

वीडियो.

जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. परविंद्र सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने अभी हाल ही बैठक कर यह निर्णय लिया है. उन्होंने बताया कि अभी तक जिला में 32 सैंपल्स लिए गये, जिनमें से 26 की रिपोर्ट नेगटिव आई है. वहीं, अभी तक 6 रिपोर्ट्स आना बाकि है. साथ ही जिला अस्पताल में 27 बेड का आईसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है. वहीं, घुमारवीं अस्पताल में 5 बेड का आईसोलेशन वार्ड भी तैयार किया गया है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग बिलासपुर की सारी तैयारियां पूरी है.

जिला में अभी तक 149 विदेशों से लौटे लोग हैं. जिनमें से 125 लोगों ने अपना 28 दिनों का क्वारंटाइन पूरा कर लिया गया है. वहीं, अभी तक 24 लोग होम क्वारंटाइन पर रखे गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details