बिलासपुर:युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष आशीष ठाकुर ने अपने निजी संस्थान को कोविड वैक्सीनेशन सेंटर बनाने की मांग उपायुक्त बिलासपुर से की है. शुक्रवार को उपायुक्त को पत्र के माध्यम से जिलाध्यक्ष ने यह बात ध्यान में लाई है.
निजी संस्थान को कोविड सेंटर बनाने की पेशकश
पत्र में जिलाध्यक्ष आशीष ठाकुर ने कहा कि उनके पास बिलासपुर शहर के बीचों-बीच एक निजी संस्थान है जिनमें तीन बड़े हॉल हैं. अगर प्रशासन को किसी भी समय कोविड वैक्सीनेशन के लिए स्थान चाहिए हो तो वह अपना सेंटर निशुल्क प्रशासन को दे देंगे. युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष ठाकुर ने बताया कि कोविड महामारी के दौर में युवा कांग्रेस जिला प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है. उन्होंने प्रशासन को यह भी आश्वस्त किया कि इस महामारी के दौर में युवा कांग्रेस के पदाधिकारी निशुल्क प्रशासन के साथ मिलकर कार्य करने के लिए भी तैयार हैं.