बिलासपुर: हिमाचल के विश्वविख्यात शक्तिपीठों पर शनिवार सुबह की आरती के साथ पूजा अर्चना के साथ विधिवत रूप से माताजी के शारदीय नवरात्रि शुरू हो गए. इन नवरात्रों के दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली, यूपी, बिहार और अन्य प्रदेशों से इसके अलावा विदेशों से भी माताजी के दर्शनों के लिए पहुंचते हैं.
विश्वविख्यात शक्तिपीठ नैना देवी में भी सुबह की आरती के साथ पूजा अर्चना के साथ विधिवत रूप से मां नैना देवी के नवरात्र शुरू हुए. हालांकि कोविड-19 महामारी के चलते हिमाचल प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशों से मंदिर में हवन यज्ञ करने, गर्भ गृह में जाने और लंगर लगाने पर मनाही है. आज नवरात्रि का पहला दिन है और पहले दिन माता शैलपुत्री की पूजा की जा रही है. वहीं, काफी संख्या में श्रद्धालु सुबह-सुबह माताजी के दरबार में नवरात्र पूजन के लिए पहुंच रहे हैं.