हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

एमएस ने किया बिलासपुर अस्पताल का निरीक्षण, संक्रमित मरीजों का विशेष ध्यान रखने के दिए निर्देश

बिलासपुर अस्पताल के डॉक्टर एनके भारद्वाज ने सोमवार को क्षेत्रीय अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ अस्पताल के सीनियर सर्जन डाॅक्टर मुकेश चड्ढा भी मौजूद रहे. एमएस ने अस्पताल के स्टाफ को कोरोना संक्रमित मरीजों का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं.

Photo
फोटो

By

Published : May 24, 2021, 4:15 PM IST

बिलासपुर:क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में कोविड व्यवस्थाओं सहित अन्य सारी व्यवस्थाओं का एमएस डाॅक्टर एनके भारद्वाज ने निरीक्षण किया. निरीक्षण कर एमएस ने ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को विशेष दिशा निर्देश भी जारी किए. साथ ही ट्रॉमा सेंटर में सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से बनाए रखने को लेकर भी कहा गया.

कोरोना मरीजों का विशेष ध्यान रखने के निर्देश

एमएस ने सीनियर सर्जन डाॅक्टर मुकेश चड्ढा के साथ निरीक्षण कर फार्मासिस्ट सहित स्टाफ नर्स को कोरोना पाॅजिटिव मरीजों का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए. इस समय एक बुजुर्ग महिला कोरोना पाॅजिटिव निकली तो एमएस बिना पीपीई किट डालकर सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए पाॅजिटिव मरीज के पास जा पहुंचे. उन्होंने मरीज से काफी देर बातचीत की और मौके पर तैनात डाॅक्टर मुकेश चड्ढा ने पाॅजिटिव मरीज का ऑक्सीजन लेवल चेक करते हुए उनका कोविड ट्रीटमेंट भी शुरू कर दिया.

वीडियो.

दिक्कत आने पर एमएस से कर सकते हैं संपर्क

बिलासपुर अस्पताल में सुचारू रूप से लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए अस्पताल प्रशासन लगातार कार्य कर रहा है. ऐसे में अगर किसी भी मरीज को कोई दिक्कत आती है तो एमएस ने सभी मरीजों से यह भी आग्रह किया है कि वह सीधे उनके कमरे में आकर उनसे संपर्क कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:कोरोना के मामले घटे तो हिमाचल में 15 जून के बाद हो सकती हैं 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details